विश्वनाथ कॉरिडोर में फर्जी दुकान आवंटन करने वाले दो ठग गिरफ्तार, एक खुद को फर्जी बताता था BJP काशी क्षेत्र का उपाध्यक्ष
वाराणसी,भदैनी मिरर। विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में फर्जी तरीके से दुकान बेचने वाले शशिकांत और रत्न शेखर उर्फ आशु नाम के दो ठगों को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक रत्न शेखर खुद को भाजपा काशीक्षेत्र का उपाध्यक्ष बताता था, छानबीन करने पर यह फर्जी निकला। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और एक अन्य साथी की तलाश कर रही है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को मंदिर प्रशासन ने फर्जी दुकान की बिक्री को लेकर सोशल मीडिया पर विज्ञापन चल रहा था, जिसको लेकर मंदिर प्रशासन सख्त रुख अख्तियार करते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सीईओ डॉ सुनील वर्मा ने चौक थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था।
सीईओ डॉ सुनील वर्मा ने बताया था कि मीडिया के जरिये उन्हें जानकारी मिली की श्रीकांत चौरसिया नाम का एक व्यक्ति फेसबुक और अन्य माध्यमों पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर सुंदरीकरण विस्तारीकरण परियोजना के तहत निर्मित दुकानों को बेचने और आवंटित करने का भ्रम फैला रहा है।
वहीं रविवार को पुलिस के हाथ सफलता लगी और दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जिलाधिकारी के नाम का फ़र्ज़ी लेटर बनाने वाले तीसरे व्यक्ति की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। उसके संभावित ठिकाने पर पुलिस लगातारर दबिश दे रही है।