गंगा स्नान के दौरान व्यवसायी की डूबने से मौत, पटना से पहुंचे थे वाराणसी...

Businessman died due to drowning during Ganga bath had reached Varanasi from Patnaगंगा स्नान के दौरान व्यवसायी की डूबने से मौत, पटना से पहुंचे थे वाराणसी...

गंगा स्नान के दौरान व्यवसायी की डूबने से मौत, पटना से पहुंचे थे वाराणसी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। अपने चार दोस्तों संग पटना से श्री काशी विश्वनाथ दर्शन करने काशी पहुँचे व्यवसायी राजीव रंजन सिंह की गंगा स्नान करते वक्त ललिता घाट पर गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने शव को 10 मिनट में बाहर निकाला। पुलिस ने शव को मर्चरी भिजवाने के साथ ही परिजनों को सूचना कर दी है। मृतक राजीव की शीशे और कैलेंडर की दूकान है। सभी खचकलां गांव जिला पटना के रहने वाले हैं।

मल्लाहों ने दोस्तों को बचा लिया

राजीव रंजन के दोस्त अभिषेक ने बताया कि राजीव, यशराज और पवन  के साथ वह आज ही बनारस पहुंचे थे। दर्शन से पूर्व गंगा स्नान के लिए ललिता घाट पहुंचे और स्नान के दौरान अचानक राजीव डूबने लगा। उसे बचाने के लिए अभिषेक आगे बढ़ा पर वह भी डूबने लगा तो पवन भी हमारी तरफ बढ़ा। हम लोगों की चीख-पुकार सुनकर मल्लाहों ने हमें हाथ दिया तो अभिषेक और पवन तो बच गए पर राजीव गहरे पानी में डूब गया। 

मल्लाहों ने जल पुलिस और NDRF को दी सूचना

इसपर स्थानीय मल्लाहों ने तुरंत इसकी सूचना जल पुलिस और एनडीआरएफ की चौकी पर दी। मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के गोताखोरों ने राजीव को दस मिनट के अंदर पानी से बाहर निकाल लिया पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एनडीआरएफ ने शव को दशाश्वमेध पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने शव को कबीरचौरा अस्पताल की मर्चरी भेजवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है।