वाराणसी: गुरुनानक के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा, स्वच्छ काशी-सुन्दर काशी का दिया संदेश

सिख पंथ के प्रवर्तक गुरु नानकदेव के 555वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को गाजेबाजे के साथ गुरुद्वारा गुरुबाग से दिन में 12.30 बजे शोभायात्रा निकाली गई।

वाराणसी: गुरुनानक के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा, स्वच्छ काशी-सुन्दर काशी का दिया संदेश

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिख पंथ के प्रवर्तक गुरु नानकदेव के 555वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को गाजेबाजे के साथ गुरुद्वारा गुरुबाग से दिन में 12.30 बजे शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ‘स्वच्छ काशी-सुंदर काशी’ का संदेश दिया। ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल, ‘वाहे गुरुजी का खालसा, वाहे गुरुजी की फतह’, ‘वाहे गुरु-वाहे गुरु कहिए, सदा सुखी रहिए’ के घोष से वातावरण गूंज उठा। इसकी अगुवाई जुगो जुग अटल गुरुग्रंथ साहिब एवं पंज प्यारे ने की। शोभायात्रा में गुरुग्रन्थ साहिब के रथ को फूल-मालाओं एवं बिजली की झालरों से सजाया गया था। पंच प्यारों की मौजूदगी भी रही। स्कूली बच्चे सबद कीर्तन कर रहे थे। गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे बैंड बजाते अपने स्कूल का नेतृत्व कर रहे थे। लहुराबीर चौराहा एवं सिगरा पर गुरुनानक खालसा बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने गुरुनानक देव महाराज के जीवन से जुड़ीं झलकियां पेश कीं। जिसे देखने के लिये हजारों की भीड़ लगी हुई थी। बच्चे ‘स्वच्छ काशी-सुन्दर काशी’ का बैनर भी लिये थे। शाम 7 बजे शोभायात्रा वापस गुरुद्वारा गुरुबाग पहुंची। वहां सबद कीर्तन एवं अरदास के बाद अटूट लंगर बरताया गया।

महिलाएं कर रही थीं सड़कों की धुलाई

शोभायात्रा के दौरान महिलाओं की टोलियां झाड़ू और बाल्टी में पानी लिये चल रही थीं। वह सड़क पर सफाई कर रही थी। इस दौरान लक्सा, नई सडक, हथुआ मार्केट, मलदहिया, लाजपत नगर, नानक नगर, साजन तिराहा, अशोक नगर एवं गांधीनगर सिगरा पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत एवं प्रसाद का वितरण हुआ। कई जगह यात्रा पर पुष्पवर्षा हुई।

प्रकाशोत्सव पर सबद-कीर्तन से करेंगे निहाल

गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी भाई रंजीत सिंह एवं महंत सिंह ने कहा कि 15 नवंबर को 555वां प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा। 14 नवंबर की शाम और 15 को दिनभर में सबद कीर्तन होगा।