श्रावणी तेरस पर अक्षयवट हनुमान का हुआ रुद्राक्ष श्रृंगार, दर्शन कर भक्त हुए निहाल...

विश्वनाथ धाम परिसर में विराजमान अक्षयवट हनुमान का श्रावणी तेरस मंगलवार को रुद्राक्ष से श्रृंगार किया गया। पुजारी राजू पांडेय ने भोर में हनुमत लला का स्नान कराके सिंधुर-तेल का लेपन किया।

श्रावणी तेरस पर अक्षयवट हनुमान का हुआ रुद्राक्ष श्रृंगार, दर्शन कर भक्त हुए निहाल...

वाराणसी,भदैनी मिरर। विश्वनाथ धाम परिसर में विराजमान अक्षयवट हनुमान का श्रावणी तेरस मंगलवार को रुद्राक्ष से श्रृंगार किया गया। पुजारी राजू पांडेय ने भोर में हनुमत लला का स्नान कराके सिंधुर-तेल का लेपन किया। नूतन वस्त्र धारण कराके रुद्राक्ष के दानों से भव्य श्रृंगार किया गया। महंत नील कुमार मिश्रा ने बाबा का मंगला आरती किया। अंजनी पुत्र के मनमोहक श्रृंगार का दर्शन करने को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। अक्षयवट हनुमान को 21 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। महंत कमल मिश्रा ने भक्तों में प्रसाद वितरण किया। इस दौरान महंत बच्चा पाठक, रमेश गिरी और राजू पाठक मौजूद रहे।