4 ठगों पर दर्ज हुआ गैंगस्टर का मुकदमा, GST में छूट दिलाने के नाम पर रेशम व्यापारी से की थी 1.87 करोड़ रुपए की ठगी...

वाराणसी के चेतगंज थाने के रेशम व्यापारी अकथा निवासी अंकित शुक्ला और उसके साले अश्वनी पांडे को भरोसे में लेकर जीएसटी में भारी छूट दिलाने के नाम पर 1.87 करोड़ की ठगी करने वाले चार ठगों पर पुलिस ने गैंगस्टर लगा दिया है.

4 ठगों पर दर्ज हुआ गैंगस्टर का मुकदमा, GST में छूट दिलाने के नाम पर रेशम व्यापारी से की थी 1.87 करोड़ रुपए की ठगी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। चेतगंज के रेशम फॉर्म मालिक अकथा निवासी अंकित शुक्ला और उसके साले अश्वनी पांडे को विश्वास में लेकर जीएसटी में भारी छूट के नाम पर 1.87 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले हरियाणा के हिसार थाना के बाजार खंजाचीयान का रहने वाले मास्टरमाइंड पंकज भारद्वाज, दिल्ली के प्रशांत नगर थाने के टैंक रोड करोलबाग का रोहन खींची, दिल्ली के सब्जी मंडी थाने के मलिकागंज का रहने वाला तरुण गौतम और सचिन दत्त शर्मा पर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. इन अंतरराज्यीय ठगों पर चेतगंज थाने में गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इन चारों ठगों को वाराणसी की कमिश्नरेट पुलिस ने मुंबई व दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार कर वाराणसी लाई थी, जिसके बाद यह 29 अप्रैल 2022 से जिला जेल में निरुद्ध है.

सचिन था नगर निगम का कर्मचारी

अजमेर का मूल निवासी और दिल्ली में दशरथपुरी में सुकृत अपार्टमेंट में रहने वाले ठग सचिन शर्मा के बारे में कमिश्नरेट पुलिस ने पड़ताल शुरु की तो पता चला कि वह अजमेर नगर निगम का बाबू है. जिसके बाद सीपी ए. सतीश गणेश ने डोजियर तैयार कर नगर आयुक्त को भेजा, सीपी के क्राइम डोजियर भेजे जाने के बाद सचिन को निलंबित कर दिया गया। 
बता दें, कमिश्नरेट पुलिस ने 6 मई को ठगों को 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी, जिसमें कई राज्यों में हुए अपराध इनसे कनेक्ट हुए थे.

दिल्ली पुलिस के कई वारंट है लंबित

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की इस गिरोह ने अन्य कई राज्यों में भी करोड़ों का जनता को चुना लगा चुके है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, इटावा सहित अन्य जिलों में भी ठगी कर चुके है. पुलिस टीम को जांच में यह भी पता चला है की दिल्ली पुलिस के भी कई वारंट इन शतिरों पर लंबित है. गैंगस्टर लगने के बाद अब और इन पर शिकंजा कसेगा.

मूल खबर: रेशम व्यापारी को ठगने वाले मास्टर माइंड सहित 3 की जमानत याचिका खारिज, GST में भारी छूट दिलाने के नाम पर बनाया था शिकार...