12 घंटे के भीतर पर्दाफाश: नौकर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 सप्ताह में बनी थी लूट की योजना, CP ने की इनाम की घोषणा...

Busted within 12 hours 4 accused including servant arrested robbery was planned in 1 week CP announced reward12 घंटे के भीतर पर्दाफाश: नौकर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 सप्ताह में बनी थी लूट की योजना, CP ने की इनाम की घोषणा...

12 घंटे के भीतर पर्दाफाश: नौकर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 सप्ताह में बनी थी लूट की योजना, CP ने की इनाम की घोषणा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलुपुर के विरदोपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा विरदोपुर निवासी  चार्टड एकाउंटेंट और बिस्किट व्यापारी अमित कपूर के नौकर राजनारायण से विरदोपुर में हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। 12 घंटे में पुलिस ने लुटे गए 2 लाख रुपये भी बरामद कर लिए है। इस सफल अनावरण के लिए पुलिस आयुक्त (CP) ने इनाम की घोषणा की गई। इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी ककरमत्ता से हुई है। 

1 सप्ताह में बनी लूट की योजना

महमूरगंज (भेलूपुर) विरदोपुर निवासी चार्टड एकाउंटेंट और बिस्किट व्यापारी अमित कूपर अक्सर ही अपने नौकर राजनारायण से ही पैसे बैंक भिजवाकर जमा करवाते थे। धीरे-धीरे राजनारायण ने यह बात अपने दोस्तों को बताई। राजनारायण के दोस्त निराला नगर सिगरा निवासी रोहित श्रीवास्तव, बड़ा लालपुर पांडेपुर निवासी विकास सिंह और योग नगर कॉलोनी सिगरा निवासी दीपक रावत ने 1 सप्ताह के भीतर लूट की योजना बनाई और राजनारायण को कहा कि जब वह पैसे लेकर जमा करने निकले तो वह बता दे। योजना के मुताबिक सोमवार को व्यापारी अमित कुमार 2 लाख से भरा बैग जैसे ही राजनारायण को देकर बैंक जमा करने भेजे रोहित श्रीवास्तव, विकास सिंह और दीपक रावत बैग लेकर भाग निकले।

चोरी की बाइक का किया इस्तेमाल

गिरफ्तार करने वाली टीम ने जब चारों आरोपी से पूछताछ शुरु की तो लूट में प्रयोग हुई बाइक भी चोरी की निकली है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाने से प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रमाकांत दुबे, चौकी प्रभारी महमूरगंज संतोष कुमार, दरोगा पवन कुमार, प्रशिक्षु दरोगा रोहित दुबे शामिल रहे। क्राइम ब्रांच टीम से दरोगा बृजेश मिश्रा, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र मौर्य, हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव और कांस्टेबल अनूप कुशवाहा ने यह सफलता हासिल की है।

ऐसे हुआ संदेह

1. घटना के तुरन्त बाद राजनारायण ने कोई शोर नहीं किया।

2. घटनास्थल के पास डॉक्टर तैलंग के गार्ड को भी घटना की भनक नहीं लगी।

3. घटना के बाद राजनारायण ने साइकल से बाइक सवार बदमाशों के पीछा करने की बात कही।

4. घटना के बाद पुलिस को नहीं बल्कि पहले अपने मालिक अमित कपूर को सूचना देकर काफी देर तक गुमराह किया। 

5. पुलिस अधिकारियों के पुछताछ में राजनारायण अपनी बातों में उलझता चला गया। 

पुलिस को बताई थी यह कहानी

सोमवार सुबह करीब पौने 12 बजे अनिल कपूर अपने स्टाफ राजनारायण को 2 लाख रुपये से भरा बैग देकर नटराज सिनेमा के समीप पंजाब नेशनल बैंक में साइकिल से जमा करने के लिए भेजा।  पुलिस को राजनारायण ने बताया कि घर से महज 500 मीटर दूर जाते ही बाइक सवार 3 बदमाशों ने पैसों से भरा बैग छीनकर महमूरगंज की ओर भाग निकले। अमित कपूर का कहना है की राजनारायण ने बदमाशों का पीछा किया मगर बदमाशों ने राजनारायण को धक्का देकर गिरा दिया और बैग लेकर भाग निकले। राजनारायण ने दोपहर करीब 12:16 बजे अपने मालिक अनिल कपूर को फोन कर घटना की जानकारी दी।