कारोबारी से इनामी बदमाश BKD के नाम पर मांगी गई 1 करोड़ की रंगदारी, जाने कौन है यह माफिया...

1 crore extortion sought from businessman in the name of prize crook BKD, Know who is this mafia. एमएलसी बृजेश सिंह के चचेरे भाई की हत्या के बाद सुर्खियों में आया बीकेडी के नाम पर रंगदारी मांगी गई है।

कारोबारी से इनामी बदमाश BKD के नाम पर मांगी गई 1 करोड़ की रंगदारी, जाने कौन है यह माफिया...
प्रतीकात्मक तस्वीर।

वाराणसी,भदैनी मिरर। एक लाख के इनामी बदमाश इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी के नाम पर भेलूपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा के रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी जितेंद्र यादव से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। पहले तो कारोबारी ने हल्के में लिया मगर 45 सेकेंड के कॉल में व्यापारी से सख्त लहजे में पैसे की मांग की गई अन्यथा अंजाम भुगत लेने की धमकी दी गई है। पीड़ित रियल एस्टेट कारोबारी समाजवादी पार्टी से भी जुड़े है।

इनामी बदमाश के नाम पर शनिवार को रंगदारी मांगने की सूचना पर भेलूपुर पुलिस सहित अफसरों में हड़कंप मच गया। व्यापारी ने जैसे ही प्रकरण की जानकारी अफसरों को हुई पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर क्राइम ब्रांच सहित भेलूपुर पुलिस की दो टीमें जांच में लगा दी गई हैं। वहीं कारोबारी के घर के आसपास सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि जिस फोन काल से धमकी मिली है, उस नंबर का डिटेल खंगाला जा रहा है और कारोबारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है, अतिशीघ्र मामलें का पर्दाफाश होगा। सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

जाने कौन है माफिया BKD

एमएलसी बृजेश सिंह के चचेरे भाई सतीश सिंह की खेत जाते समय अलसुबह 4 जुलाई 2013 में चौबेपुर के धरहौरा गाँव में हत्या कर सुर्खियों में आये इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी की तलाश हत्याकांड के बाद से ही पुलिस कर रही है। एमएलसी बृजेश सिंह और उसके परिवार के बीच अदावत में बीकेडी ने गोली मारकर हत्या की थी।इसके पूर्व चार मई 2013 की रात अर्दली बाजार टकटकपुर निवासी अजय सिंह खलनायक के वाहन पर बीकेडी ने फायरिंग की। इसमें बृजेश सिंह के करीबी अजय सिंह खलनायक और उनकी पत्नी मीरा सिंह को गोलियां लगी थी, जिन्हें चिकित्सकों ने बचा लिया था। इसके बाद पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम किया।
गौरतलब है कि, इधर 7-8 बर्षों में बीकेडी का नाम छोटे-बड़े किसी भी आपराधिक घटनाओं में सामने नहीं आया है। इससे माना जा रहा है कि बीकेडी के नाम पर किसी ने रंगदारी मांगी होगी, इस पहलू पर भी पुलिस जांच जारी है।