BHU: मंगलवार रात आमने-सामने आ गए थे छात्र, पुलिस ने खदेड़ कर किया शांत...
BHU The students came face to face on Tuesday night the police dispersed and calmed downBHU: मंगलवार रात आमने-सामने आ गए थे छात्र, पुलिस ने खदेड़ कर किया शांत...
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का माहौल एक बार फिर मंगलवार रात को गर्म हो गया। छात्रों का दो गुट आमने-सामने आने से जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। सूचना पर पहुंची प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने जब कंट्रोल नहीं कर पाई तो पुलिस को सूचना दी।
मंगलवार रात बिड़ला सी और बिड़ला ए के छात्रावासों के बीच हुई पत्थरबाजी में मारपीट के दौरान एमए प्रथम वर्ष का एक छात्र अभीजित सिंह ने चीफ प्रॉक्टर कार्यालय और लंका पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि उसकी जान को खतरा है। उसने कहा कि ये छात्र उसे ही मारने के लिए हॉस्टल में आए थे। कहा कि वह बिड़ला सी हॉस्टल में कमरा एलॉट कराने आया था। वहां पर बिड़ला ए हॉस्टल के करीब 50 छात्र हथियार और लाठी-डंडे लेकर खड़े थे। अभीजित ने कहा कि उस पर हमले की योजना थी, मगर उसने अपनी जान बचाते हुए कहीं छिप गया।
पुलिस ने खदेड़ कर हॉस्टल भेजा
बीएचयू में मारपीट और पत्थरबाजी की सूचना पर लंका सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने सबसे पहले लाठी पटककर सभी को हुए हॉस्टल में खदेड़ा। उसके बाद कैम्पस में भारी मात्रा में फोर्स तैनात की गई है। छात्र की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जांच कर उपद्रव करने वाले किसी भी छात्र लो बख्शा नहीं जाएगा।