7 थानेदारों को चेतावनी: 75 फीसदी भी नहीं कर पाए शिकायतों के निस्तारण, CP ने जारी किए निर्देश...
Warning to 7 SHOs if 75 percentage of complaints are not resolved. पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश ने 7 थानेदारों को चेतावनी जारी की है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। जनता को आखिर कैसे न्याय मिलेगा जब पुलिस अपने कामों में शिथिलता बरतेगी। पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश की भृकुटि तब तन गई जब जनशिकायत ऑनलाइन पोर्टल IGRS पर आ रही शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा कर रहे थे। 7 थानों से ऐसी शिकायत मिली जहा 75% भी शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका है। इन थानों पर आईजीआरएस की शिकायतें या तो डिफॉल्ट होती जा रही है या जांच कर रिपोर्ट प्रेषित नहीं की गई है।
कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश
सीपी ए. सतीश गणेश ने बताया कि 75 फीसदी से कम शिकायत पत्रों के निस्तारण करने वाले थानों सारनाथ, कोतवाली, रामनगर, भेलूपुर, लक्सा, मंडुवाडीह और शिवपुर के थाना प्रभारियों को वार्निंग लेटर जारी किया है। इन थानेदारों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि शिथिलता बरतने वाले थानोदारों को कहा गया है कि वह जनशिकायतों के प्रति अपने कार्यों में सुधार लाये और शिकायती पत्रों का स्थलीय मौका-मुआयना कर निस्तारण करवाये।
जनशिकायतों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं
सीपी ए. सतीश गणेश ने कहा कि जनशिकायतों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। IGRS पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध किया जाए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्र पर जांचोपरांत पठनीय व स्पष्ट जांच आख्या ही पोर्टल पर अपलोड किए जाएं।