2 शूटर गिरफ्तार: मुम्बई में हत्या कर छुपे में वाराणसी में, UPSTF और मुम्बई क्राइम ब्रांच को मिली सफलता...
2 shooters arrested from Varanasi. UPSTF and Mumbai Crime Branch got success in hiding after committing murder in Mumbai. मुंबई में बिल्डर की हत्या कर फरवरी से फरार चल रहे दो शूटरों को यूपी एसटीएफ और क्राइम ब्रांच टीम ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) और मुम्बई की वसई विरार की क्राइम ब्रांच ने वाराणसी के चितईपुर के आनंद नगर कॉलोनी कंदवा रोड से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों शूटरों की तलाश मुम्बई पुलिस को बीते 26 फरवरी 2022 को थाना विरार क्षेत्रान्तर्गत डी-मार्ट के सामने मुम्बई के चर्चित बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान की सनसनीखेज हत्या मामलें में थी। मुम्बई की विरार क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को चितईपुर थाने में दाखिल करने के बाद न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर मुम्बई रवाना हो गई है।
मुम्बई पुलिस ने मांगी थी UPSTF से सहायता
एसटीएफ वाराणसी के फील्ड इकाई निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि बिल्डर की हत्या के बाद स्थानीय पुलिस ने थाना विरार पर मुकदमा पंजीकृत किया था। घटना के सम्बन्ध में संलिप्त शूटरों का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी से होने पर मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च द्वारा अभिसूचना को साझा करते हुए आवश्यक सहयोग UPSTF से मांगा गया था।
जिसके बाद एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में एक टीम व मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी, कि अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वस्त सूत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को उक्त हत्याकाण्ड में शामिल कुख्यात शूटर राहुल शर्मा उर्फ राम पुत्र विरेन्द्र शर्मा निवासी बरॉव पोस्ट कटौना थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी, हाल पता-गोलीवार सांताक्रूज ईस्ट मुम्बई (महाराष्ट्र) और अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर पुत्र तारकेश्वर सिंह निवासी लोहारडीह थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को आनन्द नगर कॉलोनी कन्दवा रोड थाना चितईपुर वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।
मुठभेड़ में ढ़ेर मनीष सिंह भी था शामिल
एसटीएफ की पूछताछ में राहुल शर्मा उर्फ राम और अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की ही साथ ही घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई के साथ 21 मार्च 2022 को मुठभेड़ में ढ़ेर दो लाख रुपये का पुरस्कार घोषित एवं कई हत्याओं का वांछित कुख्यात अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू के अलावा एक अन्य अपराधी भी सम्मिलित था। जिसकी पहचान और नाम पता अभी तक अज्ञात है, जिसके बारे में पता करने का प्रयास पुलिस कर रही है। उक्त राहुल शर्मा उर्फ राम और अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर द्वारा उक्त घटना में मनीष सिंह उर्फ सोनू (मृतक) के साथ अपनी भूमिका स्वीकार किया गया है। घटना के मोटिव व इसके पीछे अन्य अपराधियों की संलिप्तता की जॉंच मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च (महाराष्ट्र) कर रही है।
आजीवन कारावास की सजा के बाद फरार चल रहा था राहुल
राहुल शर्मा उर्फ राम के बारे में यूपीएसटीएफ को पता चला है कि उसका आपराधिक इतिहास लम्बा है। वर्ष-2013 में विजय पुजारी उर्फ बट्टा निवासी निरमल नगर मुम्बई की हत्या में आजीवन कारावास की सजा पा चुका है और तभी से फरार चल रहा है। फरारी के दौरान ही वर्ष-2013 में इसने अजील शेख मुम्बई पर जान मारने की नीयत से गोली मारा था, जिसके संबंध में थाना निरमलनगर मुम्बई पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। वर्ष-2015 में मीरारोड थाना अन्तर्गत पुष्पक होटल के पास बन्टी प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दिया था, जिस पर थाना मीरारोड पर मुकदमा पंजीकृत है। वर्तमान घटना के साथ-साथ उक्त तीनों घटनाओं में भी वांछित चल रहा था।
विरार पुलिस स्टेशन पुलिस कमिश्नरेट पर पंजीकृत मुकदमा में गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना चितईपुर वाराणसी में दाखिल करते हुये न्यायालय वाराणसी से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर मामले की सभी अग्रिम कार्यवाही मीरा भइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च (महाराष्ट्र) द्वारा की जा रही है।