नुक्कड़ नाटक से दे रहे स्वच्छता का संदेश, सफाईकर्मियों को बताया उनका अधिकार...
Giving the message of cleanliness through street play told the sanitation workers their rightनुक्कड़ नाटक से दे रहे स्वच्छता का संदेश, सफाईकर्मियों को बताया उनका अधिकार...
वाराणसी,भदैनी मिरर। जलकल विभाग नगर निगम वाराणसी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 एवं "सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज" अभियान के अंतर्गत मंगलवार को लहरतारा, छित्तूपुर, सोनिया,लक्सा,दशाश्वमेघ घाट पर नुक्कड़ नाटक "बात की बात" का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को संदेश दिया कि सीवर या सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान क्या क्या सुरक्षा अपनाना चाहिए यदि बिना सेफ्टी के अगर कोई सफाई कर्मी सफाई करता है या उससे करवाया जाता है तो इसकि सूचना 14420 या 8935000976 पर दें।
साथ ही भारत सरकार द्वारा पी०एम० दक्ष्य योजना एवं सफाई उद्यमी योजना के बारे में अवगत भी कराया गया। सफाईकर्मी की मैन्युअल स्कैवेजिंग एक्ट 2013 के अनुसार हाथ से मैला उठाने पर पूर्ण प्रतिबंध है इससे भी लोगों को जागरूक किया गया।
जकलक विभाग के सचिव सिद्धार्थ ने बताया कि सुरक्षा के अगर सफ़ाईकर्मी सीवर या सेप्टिक टैंक की सफाई करता है या कोई ठेकेदार, नागरिक करवाता है तो तत्काल इसकि सूचना दें। हमारी पहली प्राथमिकता है कि सुरक्षित तरीका अपनाया जाए तथा तकनीकी सहायता के साथ सीवर, सेप्टिक टैंक की सफाई को बढ़ावा मिले। नुक्कड़ नाटक में मुख्य रूप से अमन त्रिपाठी, शशिकांत यदुवंशी, दीपक सिंह, रसूल हाशमी एवं अनुराग मौर्य रहे।