नाले के गैस से सिलेंडर भरने का प्रयास कर जताया विरोध
पिछला प्रकोष्ठ के महानगर महासचिव अमन यादव ने कहा कि महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता हासिल करने वाले मोदी सरकार जब से केंद्र में आई है तब से महंगाई आसमान छूती चली जा रही है।
वाराणसी/भदैनी मिरर। देश में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाले के गैस से सिलेंडर भरने का प्रयास कर अनोखा विरोध किया। इस दौरान पिछला प्रकोष्ठ के महानगर महासचिव अमन यादव ने कहा कि महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता हासिल करने वाले मोदी सरकार जब से केंद्र में आई है तब से महंगाई आसमान छूती चली जा रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपने चुनावी सभा में जनता को संबोधित करते वक्त कहां था मैं नाले के गैस से चाय बनाता था, आज जब गैस इतना महंगा हो गया है तब हम लोगों ने मोदी जी की बातों को याद करते हुए नाले की गैस को सिलेंडर में भरने का प्रयास किया गया लाख प्रयास के बावजूद सिलेंडर नहीं भरा। जैसे मोदी जी की अब तक सारी बातें जुमला निकली वैसे ही नाले से गैस निकलने का बात भी जुमला निकला। इस दौरान अजीत यादव, राहुल यादव, अमन कुमार, राजेश गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य लाल बहादुर, राजेंद्र यादव, अजय यादव, महेश यादव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।