फिर पलटा ई-रिक्शा: जलमग्न सड़क पर टोटो पलटने से बाल-बाल बचे यात्री, स्मार्ट सिटी के सड़क का देखें वीडियो

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के खस्ताहाल सड़क पर अब गिरकर लोग चोटिल हो रहे है, इसकी बानगी मंगलवार को पुनः मिली। कुछ दिन पहले अस्सी-दुर्गाकुंड मार्ग पर टोटो पलटने के बाद मंगलवार को बेनियाबाग पर भी ई-रिक्शा (टोटो) पलट गया। टोटो पलटने से बाल-बाल एक बच्चा बच गया, जबकि टोटो सवार लोगों को मामूली चोटें आई। नगर निगम के लाख दावे हवाहवाई ही साबित हुए है। मंगलवार को जलजमाव और खुले सीवर के चलते एक टोटो पलट गई। ई-रिक्शा में सवार में यात्री चोटिल हो गए। वह पूरी दुर्घटना एक कैमरे में कैद हो गई। देखते ही देखते विडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।

दरअसल, पियरी से बेनियाबाग जा रहा एक टोटो (ई रि‍क्‍शा) मलिन बस्ती के सामने खुले सीवर में फंसकर पलट गया। इस दुर्घटना में टोटो में सवार महिलाओं को मामूली चोट आयी। उसी दौरान वहां से गुज़र रहा बच्चा बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि, नगर निगम की उदासीनता की वजह से रोज़ाना कई लोग चोटिल हो रहे हैं। हमने कई बार शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं। इस इलाके में सीवर पूरी तरह से ध्वस्त है पर प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है जिस कारण यह हादसा आज हुआ।