नीता अंबानी प्रकरण: रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता का बयान आने के बाद BHU विवि का यूटर्न, जाने कैसे झाड़ा विवादों से पल्ला...

नीता अंबानी प्रकरण: रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता का बयान आने के बाद BHU विवि का यूटर्न, जाने कैसे झाड़ा विवादों से पल्ला...


वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय में उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने जाने की खबर मीडिया में छपने के बाद छात्रों ने इसका विरोध कर दिया। छात्रों के विरोध के बाद मामले ने तूल पकड़ा को रिलायंस इंडस्ट्री के प्रवक्ता ने विजिटिंग प्रोफेसर बनने की मौखिक सहमति की बातों को नकार दिया और इस बात को गलत बताया। विश्वविद्यालय ने इसके बाद प्रेस नोट जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. राजेश सिंह ने कहा है कि...


गत दिनों विभिन्न समाचारपत्रों, ऑनलाइन एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नीता अंबानी को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सामाजिक विज्ञान संकाय के महिला अध्ययन केन्द्र में विज़िटिंग प्रोफेसर बनाए जाने संबंधी ख़बरें प्रकाशित हुई थीं। इस संबंध में मीडिया के कई सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से सम्पर्क भी साधा था और विस्तृत जानकारी मांगी थी। इस बारे में यह स्पष्ट किया जाता है कि नीता अंबानी को विश्वविद्यालय के किसी भी संकाय, विभाग, केन्द्र में विज़िटिंग प्रोफेसर नियुक्त करने या शिक्षण की कोई भी ज़िम्मेदारी देने संबंधी कोई भी आधिकारिक निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन ने नहीं लिया है और न ही ऐसा कोई प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है।

 ज्ञातव्य है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विज़िटिंग प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए विद्वत परिषद् की मंज़ूरी आवश्यक होती है। इस मामले में न तो ऐसी कोई मंज़ूरी दी गई है और न ही इस प्रकार का कोई प्रस्ताव विद्वत परिषद् के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत हुआ है। इस के अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस विषय पर इस प्रेस विज्ञप्ति से पूर्व कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।