मैकेनिक की मौत: नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद खड़ी ट्रक में भिड़ी कार, एक मौत दो घायल

मैकेनिक की मौत: नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद खड़ी ट्रक में भिड़ी कार, एक मौत दो घायल
सड़क हादसे में मृतक मनोज

वाराणसी, भदैनी मिरर। नेशनल हाइवे पर मंगलवार की देर रात अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराने के बाद खड़ी ट्रक में जा भिड़ी। चालक व उसके साथी को मामूली चोटें आई जबकि एक अन्य सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक राहुल पांडेय (22), उपकार उर्फ गोलू पटेल (27) को अस्पताल पहुंचाया और मृतक मनोज शर्मा (37) के परिजनों को सूचना दी।

मैकेनिक का काम करता था मृतक


मूल रूप से नेपाल के रहने वाले बालमुकुंद शर्मा बिजली विभाग में लाइनमैन थे। करीब 30 साल पहले अखरी में जमीन खरीद कर घर बनवाये थे। बालमुकुंद के दो बच्चों में मनोज बड़ा था। बेटी विजया छोटी थी। उसकी शादी नेपाल में हुई। मनोज की शादी 17 साल पहले सीता के साथ हुई थी। दो बेटी और दो बेटा हैं। मनोज इलेक्ट्रॉनिक टीवी फ्री सहित अन्य उपकरण मरम्मत करते थे। मनोज पड़ोस के रहने वाले उपकार उर्फ गोलू और काशीपुर कुरहुआ के रहने वाले राहुल पांडेय की अर्टिका कार से घर से निकला था।
 

मनोज की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मां इंद्रा देवी पत्नी सीता देवी और पिता बालमुकुंद शर्मा का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मनोज के परिजनों का कहना हैं कि मनोज पड़ोस में रहने वाले गोलू पटेल के साथ राहुल उर्फ टाइगर के साथ सत्कार खाना खाने निकला था। वही घायलों को प्रथमिक उपचार कर बाद छोड़ दिया गया।