कांग्रेस ने दूसरे दिन भी निकाला पदयात्रा, बोले भाजपा के सरकार से बेदखल होने तक डटे रहेंगे, महंगाई और अपराध बेलगाम

कांग्रेस ने दूसरे दिन भी निकाला पदयात्रा, बोले भाजपा के सरकार से बेदखल होने तक डटे रहेंगे, महंगाई और अपराध बेलगाम

वाराणसी, भदैनी मिरर। कांग्रेसियों द्वारा मंगलवार को भी भाजपा गद्दी छोड़ो पदयात्रा निकाली गई। यात्रा गोदौलिया स्थित चितरंजन पार्क से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पीलीकोठी स्थित आजाद पार्क के शहीद स्मारक के पास पहुंची।  इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार के विरोधी नारे भी लगाए। इसके साथ ही संकल्प लिया कि जब तक भाजपा सरकार गद्दी से बेदखल न हो जाए वह इसी तरह से डटे रहेंगे और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे।


महंगाई और अपराध का बोलबाला है

इस दौरान पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि आज हम भारतवासियों को लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की अखंडता को बचाने के लिए इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ डटकर लड़ने की जरूरत है। जब तक यह तानाशाह सरकार गद्दी से बेदखल न हो तब तक डटे रहने की जरूरत है। आज काशी को क्योटो और स्मार्ट सिटी के नाम पर बर्बाद कर दिया गया। उन्होंने कहा की मूलभूत जनसमस्या जस की तस है, परंतु रंगरोगन को विकास का नाम दे दिया गया। महंगाई और अपराध का बोलबाला है। बेरोजगारी चरम पर है और किसानों पर अत्याचार जारी है। केंद्र से लेकर प्रदेश तक विज्ञापन की सरकार चल रही है। अब जनता इस सरकार से ऊब चुकी है। 


गंगा में नहर बनाकर जनता का पैसा बर्बाद किया गया


वहीं महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि काशी की सीवर व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। एक बरसात के बाद सड़कों पर पानी भर जाता है। मां गंगा के समानांतर एक नहर बनाई गई और वह बाढ़ में बह गई। जनता का पैसा पानी में बहा दिया गया। इस सरकार में किसानों के बाद नौजवानों के साथ धोखा किया गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश-प्रदेश में बेरोजगारी के रिकार्ड टूट चुके हैं। बेरोजगारी के इस दौर में स्वयं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में हजारों नौकरियां बांटने का तमाशा हो रहा है जबकि आए दिन नौजवान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। काशी में विकास के नाम पर जनता को छला गया है।

पदयात्रा में नेता पार्षद दल सीताराम केशरी, मनीष मोरोलिया, प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस पंकज सिंह डब्लू, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस सफक रिजवी, फसाहत हुसैन बाबू, ओमप्रकाश ओझा, रामनगर पालिका चेयरमैन रेखा शर्मा, शैलेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र कपूर, पार्षद हाजी वकाश अंसारी, चंचल शर्मा, समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।