सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, 15 दिन में दुबारा UPTET परीक्षा कराने की मांग, प्रत्येक अभ्यर्थियों को 5 हजार रुपए दे सरकार...
SP workers submitted memorandum demanding to conduct UPTET exam again from 15 daysसपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, 15 दिन से दुबारा UPTET परीक्षा कराने की मांग, प्रत्येक अभ्यर्थियों को 5 हजार रुपए दे सरकार...
वाराणसी,भदैनी मिरर। शिक्षा माफियाओं द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) परीक्षा के प्रश्न पत्र को लीक कराने से सरकार और मशीनरी पर उठ रहे सवाल को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के यूथ फ्रंटल नेताओं ने जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार की नाकामियों को बताया और राज्यपाल को संबोधित अपनी 3 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
जिलाध्यक्ष युवजन सभा किशन दीक्षित के नेतृत्व में जुटे कार्यकर्ताओं ने कहा कि परीक्षा रद्द किया जाना सरकार की नौजवानों के प्रति बदनियती तथा भ्रष्टाचार को साफ दर्शाता है। टीईटी परीक्षा का पेपर लीक होना यह सिद्ध करता है कि सरकार में बैठे लोग प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों को दरकिनार कर अपने चन्द लोगों को लाभ पहुंचाना चाहते थे। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों के प्रति गंभीर नहीं है।
यह थी कार्यकर्ताओं की मांगें
- सरकार पन्द्रह दिन के अन्दर पुनः टीईटी परीक्षा आयोजित कराये।
- सरकार द्वारा पन्द्रह दिन में जब परीक्षा आयोजित करायी जाये तब टीईटी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुंचने में बस व ट्रेन मुफ्त की जाये।
- टीईटी परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों को दर-दर भटकना पड़ा इस महंगाई के दौर में उनकी आर्थिक क्षति हुई है। सरकार सभी परीक्षार्थी को
कम से कम पांच-पांच हजार रूपये की आर्थिक मदद करें।