नर्सिंग अफसरों ने कैंडल मार्च निकालकर मांगा MS का इस्तीफा, बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करने का लिया फैसला...
Nursing officers took out candle march and asked for MS's resignation decided to perform intellect-purification yagyaनर्सिंग अफसरों ने कैंडल मार्च निकालकर मांगा MS का इस्तीफा, बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करने का लिया फैसला...
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट (MS) के इस्तीफे की मांग को लेकर धरनारत नर्सिंग स्टाफों ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला। मार्च सर सुंदरलाल अस्पताल से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मालवीय भवन पहुंचा जहां स्टाफों ने मालवीय जी की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाया। इमरजेंसी और कोविड़ वार्ड को छोड़ अस्पताल के सभी विभागों के नर्सिंग कर्मचारी ने 'एमएस इस्तीफा दो' के नारे के साथ पदयात्रा निकली।
बता दें कि नर्सिंग स्टाफ हॉस्पिटल के एमएस पर बत्तमीजी और थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए 4 दिनों से एमएस के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। स्टाफों का कहना है कि हम मान-सम्मान ताख पर रखकर काम नहीं करेंगे। हालांकि नर्सिंग स्टाफों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर इमरजेंसी और कोविड़ वार्ड में अपना विरोध दर्ज कराते हुए मरीजों की सेवा कर रहे हैं। मगर ओपीडी सहित अस्पताल के सभी विभागों के नर्सिंग अफसरों ने एकजुटता दिखाई। आरोप लगाया कि एमएस नर्सिंग अफसरों को हीन दृष्टि से देखते है। वहीं नर्सिंग अफसरों के प्रदर्शन से ओपीड़ी और विभाग में भर्ती मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को करेंगे बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
नर्सिंग अफसरों ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकालने के बाद आगे की रणनीति बनाई। कहा कि अस्पताल के अफसरों को हम धरनारत नर्सिंग अफसरों से मिलने का कोई समय नहीं है। नर्सिंग अफसरों ने बुधवार को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करने का फैसला लिया।