मंगलवार को 440 नए मरीज, 24 हुए स्वस्थ, जाने एक्टिव मरीजों की संख्या...

On Tuesday 440 new patients 24 became healthy the number of active patientsमंगलवार को 440 नए मरीज, 24 हुए स्वस्थ, जाने एक्टिव मरीजों की संख्या...

मंगलवार को 440 नए मरीज, 24 हुए स्वस्थ, जाने एक्टिव मरीजों की संख्या...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोविड की तीसरी लहर तेजी से अपने पैर पसार रही है। जिससे बचाव के लिए सतर्कता बहुत ही जरूरी है। लगातार दो दिनों तक आंकड़ों में आई कमी के बाद मंगलवार को एक बार फिर संक्रमित मरीजों के बढ़े हुए आंकड़ों नें लोगों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। हर रोज बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने मास्क सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने का का निर्देश दिया है। वही कमांड सेंटर को 24 घन्टे क्रियाशील कर दिया गया है। सीएमओ संदीप चौधरी ने  निगरानी समितियों को एक्टिव कर दिया है।

मंगलवार को को जारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुलेटिंग के मुताबिक 5986 लोगों के सैम्पल में 440 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें 328 लोग होम आइसोलेशन में हैं।  इसके साथ ही अब जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 2069 हो गई है। वहीं अब तक 24 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए मरीज को होम आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया है। साथ ही साथ इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी चेक की जा रही है। मरीज के परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।