बाबा काशी विश्वनाथ के भक्तों को ठंड से बचाने का जतन, मिलेगा यूज-एंड थ्रो पनही...

Trying to save the devotees of Baba Kashi Vishwanath from cold will get use-and-throwबाबा काशी विश्वनाथ के भक्तों को ठंड से बचाने का जतन, मिलेगा यूज-एंड थ्रो पनही...

बाबा काशी विश्वनाथ के भक्तों को ठंड से बचाने का जतन, मिलेगा यूज-एंड थ्रो पनही...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से बचाव के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने बड़ी पहल की है। मंदिर के सेवादारों और सुरक्षाकर्मियों को मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सौगात के बाद अब श्रद्धालु भी मंदिर परिसर में नंगे पांव नहीं घूमेंगे। 

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की योजना के मुताबिक बाबा के भक्तों व अन्य कर्मचारियों के लिए हाथ से बनी कागज की चप्पले (पनही) उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। चप्पलें काशी विश्वनाथ धाम स्थित खादी की दुकानों पर उपलब्ध होंगे। बताया जा रहा है कि मकर संक्रांति (14 जनवरी) से ये हस्तनिर्मित कागज की चप्पलों की बिक्री शुरू होगी। ये चप्पलें ‘यूज एंड थ्रो’ होंगी। मंत्रालय ने कहा है कि ये चप्पलें पर्यावरण के अनुकूल हैं और कम कीमत पर उपलब्ध होंगी।