जयमाल से पहले दुल्हन भागने से लौटी बारात, घंटों चली पंचायत...
द्वारपूजा के बाद दुल्हन को नजर देखने की उम्मीद में बैठे दूल्हे के अरमान पर पानी तब फिर गया जब उसे मालूम हुआ कि दुल्हन फरार हो गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। चिरईगांव ब्लॉक के एक गांव में मंगलवार रात गाजीपुर के बहुरा गांव से बारात आई. सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा था. दुल्हन के परिजनों ने बारात का आव-भगत किया. द्वारपूजा संपन्न कर दूल्हा स्टेज पर पहुंचा और दुल्हन की एक झलक पाने का इंतजार करने लगा. इसी बीच दुल्हन को लाने के लिए परिजन कमरे में पहुंचे तो वह गायब मिली. दुल्हन को गायब देख सब अवाक रह गए.
पहले घरातियों ने दूल्हे को स्टेज पर बैठकर ही दुलहन को अपने स्तर पर खोजने की कोशिश किए, लेकिन कोई भी परिणाम न मिलने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया. इसके बाद सामान और खर्च को लेकर दोनों पक्ष में विवाद शुरू हो गया. वर पक्ष ने चौबेपुर थाने पर तहरीर दी. बुधवार को चिरईगांव चौकी पर पंचायत चली. दोनों पक्ष एक-दूसरे को सामान लौटाने पर रजामंद हुए. इसके बाद सुलह हुआ. वहीं युवती के अपहरण के आरोप में परिजनों ने रामचन्दीपुर गांव के युवक के खिलाफ तहरीर दी है.
चौबेपुर थानेदार के मुताबिक मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी और दुल्हन दोनों बालिग है, विधिक कार्रवाई प्रचलित है.