मार्तण्ड शाही मर्डर केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी, 94 पन्ने की दाखिल हुई थी चार्जशीट, CP बोले जल्द मिलेगा न्याय...
Martand Shahi murder case will be heard in fast track court. 94-page chargesheet was filed, CP said justice will be given soon. बहुचर्चित मार्तण्ड शाही हत्याकांड की मॉनिटरिंग खुद पुलिस आयुक्त (CP) कर रहे है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने जिला जज को पत्र लिखकर इस हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने का अनुरोध किया था।
वाराणसी,भदैनी मिरर। वरुणा जोन के कैंट के रहने वाले नेशनल थर्मल पावर कॉपोरेशन लिमिटेड (NTPC) के सेवानिवृत्त अधिकारी मार्तण्ड शाही हत्याकांड की सुनवाई अब फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। कुछ दिन पहले ही पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश से पत्र लिखकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल कराने का अनुरोध किया था। अब इस हत्याकांड में हर रोज फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय की अदालत में हर रोज सुनवाई होगी। फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होने से अब आरोपियों को जल्द से जल्द सजा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।
बता दें, इस प्रकरण में आठ आरोपी जिला जेल में निरुद्ध है। पुलिस ने मास्टरमाइंड राजेश चौहान और उसकी पत्नी कंचन चौहान सहित सभी आठों आरोपियों पर गैंगेस्टर लगाया है।
94 पन्नों की दाखिल हुई थी चार्जशीट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक 'सिर की चोट के कारण सदमा' से मार्तण्ड शाही की मौत हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने 1345 पन्नों की CDR विश्लेषण की गई। इस ब्लाइंड मर्डर केस में 8 अभियुक्तों के खिलाफ कुल 94 पन्नों की चार्जसीट दाखिल की गई थी। पुलिस ने 3 गवाहों का 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज करवाया है। 13 स्थानों का इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख CCTV फुटेज प्राप्त किया गया है।
संबंधित खबर- पति-पत्नी सहित 8 आरोपियों पर लगा गैंगेस्टर, प्रॉपर्टी के लालच में की थी मार्तण्ड शाही की हत्या...
अभियोजन अधिकारियों संग तय होगी रणनीति
पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने 'भदैनी मिरर' से बताया कि आठों आरोपियों के खिलाफ रिकार्ड टाइम में चार्जशीट न्यायालय को पेश की जा चुकी है। दोषियों को सज़ा करवाने के लिए अभियोजन अधिकारियों संग रणनीति तय की जाएगी। उन्होने बताया कि सभी साक्ष्यों की समीक्षा करके एविडेंस के बारे में प्रॉसिक्यूशन को ब्रीफ किया जाएगा और गवाही के बारे में गवाहों को भी ब्रीफ किया जाएगा ।