CDS #GenBipinRawat के निधन से काशी शोकाकुल, मंदिर से घाट तक दी जा रही श्रद्धांजलि...

Kashi mourns the death of CDS #GenBipinRawat tribute is being paid from temple to ghatCDS #GenBipinRawat के निधन से काशी शोकाकुल, मंदिर से घाट तक दी जा रही श्रद्धांजलि...

CDS #GenBipinRawat के निधन से काशी शोकाकुल, मंदिर से घाट तक दी जा रही श्रद्धांजलि...

वाराणसी,भदैनी मिरर। देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल विपिन रावत के निधन से पूरा देश शोकाकुल है। सीडीएस के निधन पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत आमजन ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया है। सीडीएस के निधन से काशी शोकाकुल है, मन्दिर से लेकर गंगा घाट तक उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही हैं।

काशी कोतवाल के दरबार में श्रद्धांजलि

गुरुवार की सुबह काल भैरव मंदिर के गर्भगृह में मंगला आरती के समय भारत के जांबाज सीडीएस जनरल विपिन रावत को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रधान गद्दीदार योगी योगेश्वर ने कहा कि सीडीएस जनरल रावत का आकस्मिक निधन राष्ट्र की बहुत बड़ी क्षति है। भगवान जनरल रावत के परिवार के सदस्यों को शक्ति प्रदान करें। साथ ही समस्त भारतीयों को इस आपदा से से लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर जनरल रावत के साथ ही अन्य जिन लोगों का इस दुर्घटना में निधन हुआ है उन सभी के परिवारजनों को इस दारुण दुःख को सहन करने शक्ति प्रदान करने के लिए शांति पाठ का आयोजन किया गया। सभी के परिवारों के लिए भगवान से कामना की गई। बाबा काल भैरव के सम्मुख योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर, महंत रोहित योगेश्वर, योगी धर्मेंद्र नाथ गोस्वामी,  रमेश जी एवं काल भैरव मंदिर परिवार के लोग उपस्थित रहे। 

यह भी देखें- हेलीकाप्टर क्रैश में नहीं रहे CDS #GenBipinRawat , 4 साल पहले बनारस से दहाड़ा था दुश्मनों को, 5 तस्वीरों में देखें काशी से लगाव...

गंगा तट पर भी दी गई श्रद्धांजलि

इसी क्रम में अस्सी घाट पर रोटी बैंक के द्वारा प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें कैंट विधानसभा के विधायक माननीय सौरभ श्रीवास्तव, राजीव सिंह, रोटी बैंक के श्लोक सिंह, निहारिका तिवारी, धीरज, रामेश्वर तिवारी, नमामि गंगे से पुष्प लता वर्मा, बीजेपी से साधना पांडे तथा बीएचयू के समाजशास्त्र की शोधकर्ता संजू गौर समेत अन्य लोग सम्मिलित रहे।