BHU : कल से काम पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर, 1 सप्ताह के लिए हड़ताल स्थगित, मरीजों को राहत

Junior doctors will return to work from tomorrow strike postponed for 1 week relief to patientsBHU : कल से काम पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर, 1 सप्ताह के लिए हड़ताल स्थगित, मरीजों को राहत

BHU : कल से काम पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर, 1 सप्ताह के लिए हड़ताल स्थगित, मरीजों को राहत

वाराणसी,भदैनी मिरर। लगभग 2 सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के जूनियर रेजिडेंट्स ने फिलहाल हड़ताल समाप्त कर दी है। साथ ही 10 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से काम पर लौटने की बात भी कही है। उनके काम पर लौटने से मरीजों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। 

बता दें कि नीट पीजी की काउंसलिंग की अगली सुनवाई 6 जनवरी को होनी है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के देरी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर सभी संस्थानों के जूनियर रेजिडेंट हड़ताल पर चल रहे हैं। इसी कड़ी में बीएचयू में भी करीब 3 दिन से इमरजेंसी सेवाओं को बाधित कर दिया गया है। इसके कारण मरीजों को भारी परेशानी हो रही थी। गुरुवार को भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी रही। लेकिन दोपहर में हड़ताल स्थगित कर जूनियर रेजिडेंट्स ने शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे से काम पर लौटने का फैसला लिया है। साथ ही चेताया है कि अगर 16 दिसम्बर तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं।

बताते चलें कि हडताल के कारण दूर-दराज से आने वाले मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है। हालांकि सीनियर डाक्टर मोर्चे पर डटे हुए हैं। इसके कारण ओपीडी सेवा सामान्य रूप से चल रही है। वहीं इमरजेंसी में आने वाले सभी गंभीर मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है। 

यह भी बता दें कि अपनी मांगों को लेकर जेआर ने बुधवार को में बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की। काउंसिलिंग के साथ ही कई नई मांगें जोड़ी है। वहीं संस्थान की ओर से हड़ताली डाक्टरों के लिए महामारी एक्ट का ध्यान करते हुए एडवाईजरी जारी कर दी गई है। साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय को पत्र लिखा जा चुका। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। 

जेआर का कहना है कि नए बैच के जेआर की नियुक्ति हर साल मई में हो जाती है, लेकिन सुप्रीमकोर्ट के विलंबित निर्णय की वजह से अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई है। जेआर प्रथम वर्ष की नियुक्ति नहीं हो पाने के कारण उनपर अतिरिक्त भार पड़ गया है और चिकित्सा शिक्षा भी प्रभावित हो रही है।