राजधानी ट्रेन से पकड़ाया 2.28 करोड़ का सोना, DRI ने मुखबिर की सूचना पर कैंट स्टेशन से पकड़ा, इन रास्तों से होती है तस्करी...
2.28 crore gold seized from Rajdhani train. DRI caught from Cantt station on the information of informer, these routes lead to smuggling. मुखबिर की सूचना पर DRI ने कैंट स्टेशन से एक युवक को राजधानी ट्रेन में छापा मारकर पकड़ा और उनके पास से तस्करी की सोना बरामद की।
वाराणसी,भदैनी मिरर। तस्करी कर ट्रेन से दिल्ली ले जाई जा रही करोड़ो रुपये के सोने की बिस्किट के साथ राजस्व असूचना निदेशालय (DRI) ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर DRI के अधिकारियों ने राजधानी ट्रेन से कैंट स्टेशन पर पकड़ा। युवक की तलाशी ली गई तो कमर के पास से कमरबंद में रखें 28 बिस्किट बरामद हुआ।
मुखबिर की तस्दीक से पकड़ाया डिलीवरी ब्वॉय
DRI की छापेमारी में पकड़ा गया सुदीप सिंघा।
DRI की वाराणसी इकाई के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद कुमार राय को सूचना मिली थी कि असम के डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी कर गोल्ड बिस्किट ले जाया जा रहा है। सूचना पर जब अधिकारियों ने छापा मारा तो बोगी B-1 में सवार त्रिपुरा के अगरतला निवासी सुदीप सिंघा की मुखबिर ने तस्दीक की तो उसे पकड़ कर तलाशी ली गई। उसके पास से कमर में पहने कमरबंद से 4.641 किलोग्राम सोने के 28 बिस्किट बरामद हुई। जिसकी कीमत 2 करोड़ 28 लाख 35 हजार 836 रुपए बताई गई है।
इन रास्तों से होती है तस्करी
DRI के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद कुमार राय ने बताया कि पकड़ा गया सुदीप सिंघा सोना म्यांमार के मोरेह से लेकर नई दिल्ली जा रहा था। उन्होंने बताया कि मोरेह म्यांमार की सीमा देश के उत्तर-पूर्व के 4 राज्यों से सटी हुई है। मोरेह से तस्करी का सोना सबसे पहले इंफाल लाया जाता है। इंफाल से फिर उसे असम के सिलचर या नागालैंड के दीमापुर ले जाया जाता है। इसके बाद सड़क या रेल मार्ग से कोलकाता से नई दिल्ली या अन्य महानगरों को सोना भेजा जाता है। तस्करी का यह काम इतने गोपनीय तरीके से होता है कि डिलीवरी ब्वॉय को यह तक नहीं पता होता है कि लाखों-करोड़ों का सोना उसे किसने सौंपा है और वह किसे देगा।