घर के बाहर से पार कर दिया था बाइक, 24 घंटे में चौकी प्रभारी लहरतारा ने किया चोर को गिरफ्तार, चोरी की यह बताई वजह...

घर के बाहर से पार कर दिया था बाइक, 24 घंटे में चौकी प्रभारी लहरतारा ने किया चोर को गिरफ्तार, चोरी की यह बताई वजह...


वाराणसी, भदैनी मीरर। मड़ुवाडीह पुलिस टीम ने घर के बाहर से चोरी गई होंडा यूनिकॉर्न को चौबीस घंटे में बरामद कर लिया है। पुलिस ने एक चोर भी गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर मड़ुवाडीह परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि इस घटना के अनावरण में चौकी प्रभारी लहरतारा ने अहम भूमिका अदा की है।


चौकी प्रभारी लहरतारा श्रीराम उपाध्याय ने बताया कि महेशपुर निवासी प्रदीप कुमार शुक्ला ने तहरीर देकर बताया कि वह अपना होंडा यूनिकॉर्न सोमवार रात को घर के बाहर खड़ा किए थे, मंगलवार सुबह उठकर देखा तो गाड़ी गायब थी। जिसके बाद मुकदमा दर्ज करवाया था।


चौकी इंचार्ज ने बताया कि सूचना के बाद जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि महेशपुर निवासी विनोद कुमार पटेल ने बाइक चोरी की है। विनोद के निशानदेही पर बाइक भी बरामद कर ली गई। पूछताछ में गिरफ्तार विनोद ने बताया कि उसने किसी से कर्ज लिया था, इस दौरान उसे मजदूरी का काम ठीक ढंग से नहीं मिल रहा था, इसलिए कर्ज देने के लिए बाइक चोरी की।