हिमाचल प्रदेश पुलिस परीक्षा का पेपर लीक करने वाले बेदीराम गैंग के सदस्य को STF ने किया गिरफ्तार, पहले भी गिरफ्तार हुए है 2 सदस्य...
हिमाचल राज्य की पुलिस परीक्षा का पेपर लीक करने वाले बेंदीराम के एक सदस्य को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले भी एसटीएफ ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर हिमाचल पुलिस के हवाले किया था.
वाराणसी,भदैनी मिरर। हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 1 सदस्य देनदुजय जैसवार उर्फ पिंटू निवासी बीरमपुर, थाना केराकत जिला जौनपुर को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) की वाराणसी यूनिट और हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पुलिस लाइन चौराहा थाना कैंट वाराणसी से गिरफ्तार कर उनके पास से 2 मोबाइल बरामद किया है. हिमाचल प्रदेश की पुलिस आरोपी को थाना कैंट में दाखिल कर ट्रांजिट रिमांड लेकर हिमाचल प्रदेश जाएगी.
पहले भी गिरफ्तार हो चुके है आरोपी
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 27 मार्च 2022 को आयोजित हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से एक दिन पूर्व ही लीक कराकर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया था. इस मामले में हिमाचल प्रदेश के थाना गगल, जनपद कांगडा में मुकदमा पंजीकृत है. इस मामले में पहले भी कई आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है. इस गैंग के कई सदस्यों के वाराणसी व आसपास के जिलों में होने की सूचना को हिमाचल प्रदेश पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा एसटीएफ से साझा करते हुए सहयोग मांगा गया था. UP-STF वाराणसी इकाई की एक टीम निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही कर रही थी। 17 मई को शिवबहादुर सिंह निवासी ग्राम मुजरा, पोस्ट कुसया, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर और अखिलेश यादव निवासी ग्राम खुलासपुर, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर को एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी व हिमाचल प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था. अन्य आरोपियों की तलाश में हिमाचल प्रदेश पुलिस और UP-STF फील्ड इकाई वाराणसी अभिसूचना संकलन की कार्यवाही कर रही थी।
UP-STF को सूत्र से जानकारी मिली की गिरोह का सदस्य एवं वांछित सदस्य देनदुजय जैसवार उर्फ पिन्टू पुलिस लाईन चौराहे पर खडा है। सूचना पर हिमाचल प्रदेश पुलिस और UP-STF फील्ड इकाई वाराणसी की टीम द्वारा पुलिस लाईन चौराहा पहुच कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
संबंधित खबर- हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती का पेपर लीक करने वाले बेदीराम गैंग के 2 सदस्य को STF ने किया गिरफ्तार...
बेदीराम गैंग का सक्रिय सदस्य है
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह अन्तर्राज्यीय प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक करने वाले बेदीराम का घनिष्ठ सहयोगी तथा उसके गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। जिसके द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक कराकर परीक्षा से पूर्व ही अभ्यर्थियों को पढ़वाया जाता था और उनको उत्तर बता दिया जाता था। आरोपी द्वारा हिमाचल प्रदेश मे पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के सम्बंध में पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि उसने और शिवबहादुर ने गिरोह के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र उपलब्ध होने पर 11 अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र चंडीगढ़ में परीक्षा से एक दिन पूर्व ही हल करा दिया गया था। इस काम से अभी तक 7 लाख रूपये प्राप्त हुए है। इस सम्बन्ध में हिमाचल प्रदेश में अभियोग पंजीकृत होने तथा लोगों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियुक्त उपरोक्त को जानकारी हो गयी थी, इसी डर से यह लुक-छिप कर वाराणसी मे रह रहा था कि आज पुलिस लाईन चौराहे पर आया था कि UP-STF टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।