वाराणसी में 100 से अधिक विशेषज्ञ करेंगे 29 मार्च से मधुमेह, गुर्दा एवं हृदय रोग की जटिलता पर मंथन, विदेश से भी आ रहे है 12 डॉक्टर...
मधुमेह, गुर्दा एवं हृदय रोग की जटिलता पर मंथन करने के लिए 13वें इंटरनेशनल "कार्डियाबाकन" में 100 से अधिक विशेषज्ञ 29 से 31 मार्च तक वाराणसी में इकट्ठा होंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मधुमेह, गुर्दा एवं हृदय रोग की जटिलता पर मंथन करने के लिए 13वें इंटरनेशनल "कार्डियाबाकन" में 100 से अधिक विशेषज्ञ 29 से 31 मार्च तक वाराणसी में इकट्ठा होंगे. यह कांफ्रेंस कार्डियाबकान सोसाइटी वाराणसी और पैनेसिया हॉस्पिटल द्वारा आयोजित होगा. इसमें करीब 12 डॉक्टर विदेश से भी आ रहे है. यह जानकारी बुधवार को पैनेसिया हॉस्पिटल कबीरनगर, दुर्गाकुंड में आयोजित पत्रकारवार्ता में संस्था के निदेशक वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष मिश्रा व चेयरमैन वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी मिश्रा ने संयुक्त रूप से दी.
समुद्र मंथन जैसा है यह आयोजन
डॉक्टर पल्लवी मिश्रा ने कहा कि तीन दिवसीय मधुमेह एवं हृदय रोग के जटिलता में 50 से अधिक चिकित्सक अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. यह आयोजन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रांगण मालवीय सेंटर ऑफ एथिक्स एंड ह्यूमन वैल्यूज में होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन व विशिष्ठ अतिथि स्टांप एवम पंजीयन राज्य मंत्री (स्वंत्रत प्रभार) रविन्द्र जायसवाल रहेंगे. कहा कि यह कार्यक्रम हमारे लिए समुद्र मंथन की तरह होता है. हम कार्यक्रम में मरीजों की जटिलताओं पर चर्चा करते है, नई तकनीकों को जानते और समझते है, विशेषज्ञों की राय को सुनते है जिससे अगले एक साल तक हम कार्यक्रम उसे मरीजों के उचित इलाज में इस्तेमाल करते है.