DM ने स्वास्थ्य परामर्श, दवा प्राप्ति और सैनिटाइजेसन के लिए जारी किया नम्बर... 

DM ने स्वास्थ्य परामर्श, दवा प्राप्ति और सैनिटाइजेसन के लिए जारी किया नम्बर... 

वाराणसी,भदैनी मिरर। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोविड मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण के संबंध में बताया कि जिला प्रशासन एवं सेवा भारती काशी प्रांत के संयुक्त सौजन्य से 27 अप्रैल मंगलवार से कोविड मरीजों को उनके घर-घर जाकर निःशुल्क दवा वितरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए नेशनल मेडिको आर्गेनाईजेशन एवं सेवा भारती के द्वारा हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है। जिस पर कोई भी व्यक्ति फोन कर निःशुल्क परामर्श ले सकता है तथा कोविड होने की दशा में अथवा कोई भी लक्षण होने की दशा में अपने लिए या अपने परिवार के लिए दवा की मांग कर सकते हैं, जो निःशुल्क उनके घर पहुंचाई जाएगी। इसके लिये वालंटियर सेवा भारती के द्वारा लगाए जाएंगे।


जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य परामर्श हेतु-1800-532-3233 (प्रातः 9 से रात्रि 8 बजे तक) तथा दवा प्राप्ति एवं सैनिटाइजेसन हेतु - प्रशांत त्रिपाठी 9565969108,डॉ कृष्णा 9415201358 व अंकित शर्मा 7570090925 से संपर्क कर दवा प्राप्त किया जा सकता है।