विश्व रक्तदाता दिवस पर एपेक्स ब्लड सेंटर में हुआ स्वैक्षिक 50 यूनिट रक्तदान...
विश्व रक्तदाता दिवस पर जनमानस को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित स्वैक्षिक रक्तदान शिविर में 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। एपेक्स वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित कॉम्पोनेंट ब्लड सेंटर के सहयोग से विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एपेक्स नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रो. आर जोहन्सी रानी के निर्देशन में एपेक्स मेडिकल चिकित्सा के नर्सिंग, पैरामेडिकल, फिजियोथेरेपी, फार्मेसी एवं आयुर्वेद शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने वाराणसी एवं चुनार प्रांगण में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. एपेक्स के वरिष्ठ सर्जन प्रो. आनंद कुमार द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एस. के. सिंह, निदेशक डॉ. अंकिता पटेल, ब्लड सेंटर इंचार्ज डॉ. संदीप नौटियाल एवं एवं प्रधानाचार्य प्रो जोहन्सी की उपस्थिति में रिबन काटकर एपेक्स के जीएम मेडी सोशल सर्विसेस अमित रंजन, इमरजेंसी प्रबन्धक दीपक एवं किशोर ने सबसे पहले रकदान कर शिविर का शुभारंभ किया. रक्तकोशों मे आई कमी को पूरित करने एवं जनमानस को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित स्वैक्षिक रक्तदान शिविर में 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया.
शिविर का संचालन एपेक्स ब्लड सेंटर के प्रशिक्षित टेकनिशियन टीम ओंकार के नेतृत्व में सहा प्रवक्ता गौरव सिंह एवं राकेश कुमार द्वारा किया गया. विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित शिविर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने पूर्व मे सहयोगी रही शिक्षण संस्थानों राजदीप कॉलेज, एपेक्स आयुर्वेद इंस्टीट्यूट, एपेक्स फार्मेसी इंस्टीट्यूट, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, जीएमआर आदि संस्थानों का धन्यवाद देते हुए कॉर्पोरेट, सामाजिक, युवा एवं छात्र संगठनों स्वैक्षिक रकदान शिविरों हेतु सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया.