L-1 कोचिंग के नमन ने NEET मे 685 अंक प्राप्त कर बढ़ाया मान, डायरेक्टर बोले - मेधावी और गरीब छात्रों को देते रहेंगे फ्री शिक्षा...

नीट परीक्षा में वाराणसी की ख्यात कोचिंग संस्था L-1 के छात्र ने 720 मे से 685 अंक प्राप्त कर न केवल कोचिंग बल्कि काशी का मान बढ़ाया है.

L-1 कोचिंग के नमन ने NEET मे 685 अंक प्राप्त कर बढ़ाया मान, डायरेक्टर बोले - मेधावी और गरीब छात्रों को देते रहेंगे फ्री शिक्षा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। NEET 2023 का परिणाम घोषित हो चुका है. वाराणसी की चर्चित कोचिंग संस्था L-1  के डायरेक्टर बृजेश ने बताया कि एल-वन कोचिंग के छात्र नमन ने 720 मे से 685 अंक प्राप्त करने के साथ-साथ ऑल इंडिया जनरल (EWS) रैंक 96 प्राप्त करके एल - वन कोचिंग के साथ ही पूरे बनारस को गौरवान्वित किया है.

उन्होंने अपने छात्रों की चर्चा कर हुए बताया की इसके साथ ही रिजल्ट देखे जाने तक विशाल ने 49, रितेश ने 376, सूरज ने 808, अभिषेक ने 1100, लखन ने 1262, तमोली ने 1350, अनुराग ने 1713, श्रेयान्स ने 2134 तथा सरताज ने 2471 रैंक अपने-अपने केटेगरी मे प्राप्त किया. मेडिकल में प्रवेश पाने के लिए 'पर्सनल डाउट' दूर होना जरूरी है जो कि L-1 कोचिंग में भली-भांति की जाती है. उन्होने बताया कि नये 'बैच' की शुरूआत 15 और 26 जून से शुरू होगा, इसके साथ-साथ इस साल L-1 में 'रिपीटर बैच' भी शुरू किया जायेगा. जिसमें एल-वन कोचिंग के छात्रो को फीस में 60 प्रतिशत एवं अन्य छात्रों को 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.

L-1 कोचिंग प्रत्येक साल कुछ गरीब व मेधावी छात्रों को फ्री शिक्षा मुहैया कराती है और कराती रहेगी. L-1 के टीचर्स का मानना है ये L-1 के नये पैटर्न पर स्टडी मैटेरियल, टेस्ट सिरीज एवं सभी बच्चों के डाउट दूर करने वाली रणनीति तथा छात्र-छात्राओं के अथक परीश्रम का परिणाम है। एल-1 कोचिंग के सफल छात्र-छात्राओं के संख्या तथा रैंक में सुधार आने से यहाँ के टीचर्स तथा बच्चों में नया जोश आया है, जिससे फाउंडेशन कोर्स के बच्चे और अच्छा करने लिए उत्साहित है. पत्रकार वार्ता में डायरेक्टर दीपक जाजू, बृजेश सिंह, नागेन्द्र सिंह एवं सोनू सिंह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बहुत बहुत बधायी दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.