सड़क चौड़ीकरण के चलते BLW का मुख्य द्वार एक महीने के लिए रहेगा बंद, इन मार्गों से जारी रहेगी आवाजाही

सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण बरेका का मुख्य द्वार (गेट संख्या 01) 24 नवंबर से एक महीने तक बंद रहेगा। बरेका प्रशासन ने इस संबंध में सभी विभागों और परिसर में रहने वाले लोगों को सूचना दी है।

सड़क चौड़ीकरण के चलते BLW का मुख्य द्वार एक महीने के लिए रहेगा बंद, इन मार्गों से जारी रहेगी आवाजाही

वाराणसी। सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण बरेका का मुख्य द्वार (गेट संख्या 01) 24 नवंबर से एक महीने तक बंद रहेगा। बरेका प्रशासन ने इस संबंध में सभी विभागों और परिसर में रहने वाले लोगों को सूचना दी है। इस दौरान आवाजाही के लिए एफसीआई गेट, कंदवा गेट, जलालीपट्टी गेट, पहाड़ी गेट और नाथूपुर गेट का उपयोग किया जा सकेगा।

चौड़ीकरण और ड्रेन डक्ट निर्माण का कार्य  

लहरतारा-बरेका-रविंद्रपुरी मार्ग के चौड़ीकरण के तहत बरेका मुख्य द्वार के पास ड्रेन डक्ट निर्माण का कार्य किया जाएगा। प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने 12 नवंबर को इस कार्य के लिए द्वार बंद करने की अनुमति मांगी थी। बरेका प्रशासन ने इस पर सहमति देते हुए 24 नवंबर से गेट बंद करने की मंजूरी दी है। 

बरेका के पीआरओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को ककरमत्ता रोड पर बरेका गेट के पास नोटिस बोर्ड लगाने की अनुमति दी गई है। इस नोटिस बोर्ड पर गेट के बंद रहने की जानकारी दर्ज होगी, जिससे आम लोगों को सुविधा मिल सके।

अन्य गेट से होगी आवाजाही  

बरेका परिसर में रहने और कार्य करने वाले लोग एफसीआई, कंदवा, जलालीपट्टी, पहाड़ी और नाथूपुर गेट से अपनी आवाजाही जारी रख सकते हैं। मुख्य द्वार के बंद रहने के दौरान यह व्यवस्था लागू रहेगी।