पुलिस झंडा दिवस: पुलिस लाइन में CP ने किया ध्वजारोहण, पुलिस कर्मियों को ध्वज की गरिमा बनाए रखने की प्रेरणा दी
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शनिवार को पुलिस लाइन्स में 'पुलिस झंडा दिवस' के अवसर पर पुलिस ध्वज फहराया।
वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शनिवार को पुलिस लाइन्स में 'पुलिस झंडा दिवस' के अवसर पर पुलिस ध्वज फहराया। साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया।
इस खास मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, लखनऊ का संदेश पढ़कर सुनाया। संदेश में सभी पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस ध्वज का ऐतिहासिक महत्व
कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस को यह गौरवशाली सम्मान 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस देश का पहला राज्य पुलिस बल है, जिसे उसकी अदम्य साहस, कर्तव्यपरायणता और उत्कृष्ट सेवा के लिए 'पुलिस कलर' यानी पुलिस ध्वज से सम्मानित किया गया।
पुलिस बल के लिए गर्व का विषय
पुलिस कमिश्नर ने इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों को याद दिलाया कि पुलिस ध्वज न केवल उनके गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, बल्कि यह उनके कर्तव्यों की उत्कृष्टता और निष्ठा का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि उत्तर प्रदेश पुलिस को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। हमें इसे बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत रहना होगा।"
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे और इस विशेष दिन को उत्साह और सम्मान के साथ मनाया।