L-1 कोचिंग ने JEE-Advanced में दिया पूर्वांचल का बेस्ट रैंक, डायरेक्टर बोले - छात्रों को बेस्ट प्लानिंग से मिलती है सफलता...
इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए ख्यात वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित एल-वन कोचिंग ने जेईई एडवांस 2023 में पूर्वांचल का बेस्ट रैंक देकर नई कीर्ति स्थापित की है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। JEE-Advance 2023 का परिणाम घोषित हो गया है. जिसमें एल वन कोचिंग के 100 से अधिक छात्रों ने रिजल्ट देखे जाने तक अच्छे रैंक प्राप्त कर के काशी का नाम रौशन किया. जे0ई0ई0 एडवांस 2023 मे थिन्गम सुनाचन्द ने 220, ओमप्रकाश ने 340, प्रभात ने 682, धनंजय ने 914, नितिश ने 963, आलोक ने 1125, अक्षत ने 1227, लख्यजीत ने 1381, संदीप ने 1463, अभिषेक ने 1557, आदेश ने 1567 तथा तमश ने 1705 रैंक अपने-अपने केटेगरी मे प्राप्त किये.
कोचिंग के डायरेक्टर इं० बृजेश सिंह ने बताया की यह अभूतपुर्व सफलता छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत एवं एल-वन कोचिंग के टीचर्स का अथक परिश्रम का परिणाम है. उन्होने बताया कि अच्छे छात्रों का प्रवेश लेने से या सिर्फ अलग बैच बनाने से कुछ नहीं होता वरन इन बच्चों को सही मार्गदर्शन एवं स्पेशल प्लानिंग देनी होती है, जैसे इनके लिये अलग स्टडी मेटेरियल, ऑनलाइन टेस्ट सीरिज, पर्सनल केयर, लेवल वाइज पेपर इत्यादि कराना होता है.
एल-1 कोचिंग के सफल छात्र-छात्राओं के संख्या तथा रैंको में सुधार आने से यहाँ के टीचर्स तथा बच्चों में नया जोश आया है, जिससे फाउंडेशन कोर्स के बच्चे और अच्छा करने लिए उत्साहित है. एलवन कोचिंग में नये सत्र के लिए अगला बैच 19 और 26 जून से शुरू होगा. पत्रकार वार्ता में डायरेक्टर बृजेश सिंह, दीपक जाजू, नागेन्द्र सिंह, अरूण तिवारी एवं सोनू सिंह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.