PM के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में घटी लूट-ठगी की आज 4 आपराधिक घटनाएं, सपा का हमला, कहा- CM योगी ने प्रधानमंत्री का बिस्तर बंद...
आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लूटपाट और ठगी की 4 बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई, जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लूटपाट और ठगी की 4 बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई, जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है.
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट कर लिखा. आज वाराणसी का वरूणा ज़ोन अपराधों से दहल गया है. सुबह रोहनियां में महिला से चेन स्नेचिंग, फिर मंडुआडीह में महिला का गहना ले भागे, फिर कैंट में महिला का गहना ले भागे, अभी चोलापुर में 2 लाख के गहने की ठगी की खबर. आज 4 से अधिक घटनाएं हो गई हैं.
आगे लिखा, ये काशी यानी प्रधानमंत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में अपराधों की बाढ़ आई हुई है ,सीएम योगी ने पीएम मोदी का बिस्तर बंद डब्बा गोल करने का ठान लिया है ,अपराध चरम पर हैं ,जनता में भाजपा के प्रति घोर नाराजगी है. जनता कह रही है अबकी बार मोदी जी चुनाव लड़ने वाराणसी आएं ,3 लाख से हारकर जायेंगे. मोदी जी ने योगी जी को 2 बार सीएम बनाया ,योगी जी की तरफ से वाराणसी से मोदी जी की बुरी हार मोदी जी को रिटर्न गिफ्ट होगा.
बता दें कि, आज वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत मॅार्निंग वॅाक पर निकली महिला की दो बाइक सवार बदमाश चेन छीनकर फरार हो गए. वहीं घटना मडुवाडीह के शिवदासपुर से सामने आई, यहां कुछ उचक्कों ने एक महिला को बातों में उलाझकर उसके पांच लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिए. तीसरी लूट की घटना कैंट में घटी, यहां भी महिला का गहना लेकर कुछ बदमाश भाग निकले. चौथी घटना चोलापुर से 2 लाख के गहने की ठगी की घटी.