टीकाकरण को लेकर DM गम्भीर व्यापारियों को दी 15 दिन की मोहलत, सरकारी कर्मचारियों को निर्देश टीका नहीं तो वेतन नहीं...

वाराणसी,भदैनी मिरर। टीकाकरण में सुस्ती को लेकर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा गम्भीर हो गए है, उन्होंने कहा है कि वर्ष 18 से 45 आयु वाले व्यापारी तभी अपना प्रतिष्ठान खोल पाएंगे जब वह कर्मचारियों संग टीकाकरण करवा लें। डीएम ने व्यापारियों को 15 दिन की मोहलत दी है ताकि वह पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर टीका लगवा सकें अन्यथा प्रतिष्ठान को बन्द रखने की सलाह दी है।


डीएम कौशलराज शर्मा ने कहा है कि इसके लिए व्यापार मंडल को जागरूक किया जा रहा है, ताकि वह स्वयं स्थान का चयन कर लें जहाँ स्वास्थ विभाग की टीम उनके स्थान पर जाकर टीकाकरण कर सके। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि यदि किसी की मृत्यु होती है तो वह सिस्टम का दोष देते है, जब सरकार आगे बढ़कर टीकाकरण करवा रही है तो वह इसका लाभ नहीं ले रहे।


टीका नहीं तो वेतन नहीं


जिलाधिकारी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए निर्देश दिया है कि कहा है कि उन्हें वेतन तभी दिया जाए जब वह टीका की कम से कम पहली डोज लगवा चुके हो। टीकाकरण न करवाने वाले के वेतन रोके जाए। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के संगठनों से भी कहा गया है वह सभी को कहे की टीकाकरण करवाएं, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, विद्युत विभाग सहित हर विभाग में टीकाकरण किया जा रहा है।


हाईरिस्क ग्रुप हमारी प्राथमिकता

जिलाधिकारी ने कहा है कि ऑटो, ईरिक्शा, रोडवेज बसों के ड्राइवर सहित सरकारी कर्मचारियों की लगातार आरटीपीसीआर टेस्ट करवाये जा रहे है। इनका टीकाकरण कराना हमारी प्राथमिकता है। इसके साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारियों को कम्पल्सरी जोन में वैक्सीनेट कराने पर जोर दिया जा रहा है, साथ ही केंद्र सरकार के दफ्तरों में भी जून में वैक्सीनेट कराने के सुझाव दिए है।

यह भी पढ़े- आज से खुलेंगी 12 घण्टा दुकानें, पढ़ ले सख्त आदेश