कोविड की संभावित तीसरी वेब और चक्रवाती तूफान को लेकर DM सख्त, स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात कर्मियों को दिया निर्देश...

कोविड की संभावित तीसरी वेब और चक्रवाती तूफान को लेकर DM सख्त, स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात कर्मियों को दिया निर्देश...


वाराणसी,भदैनी मिरर। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपने पत्रानुसार निर्देशित करते हुए कहा है कि जनपद वाराणसी में कोविड महामारी के दौरान यह देखने में आया है कि जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों में अधिकतर कर्मी अपने तैनाती क्षेत्र में निवास नहीं करते हैं, इसी के कारण कोविड महामारी की द्वितीय वेव में कुछ लोगों के उपचार में विलम्ब हुआ। चिकित्सा विभाग की नियमावली तथा विभिन्न शासनादेशों के अनुसार जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात कर्मी अपने कार्यक्षेत्र में ही निवास करेगा। 


भविष्य में कोविड की तीसरी वेव की महामारी की गतिविधियां आ सकती है तथा निकट भविष्य में चक्रवाती तूफान की तेज बारिश तथा बाढ़ की भी आशंका है। उन्होंने उपर्युक्त तथ्यों के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि चिकित्सा विभाग की नियमावली तथा विभिन्न शासनादेशों के अनुसार उक्त कर्मचारियों को अपने आवंटित क्षेत्रों में ही निवासरत रहने के लिए आदेशित करें तथा 27 मई तक ऐसे कर्मी जिस पते पर निवास कर रहे हैं, उस पते का उल्लेख करते हुए इन कर्मियों की पूरी सूची उन्होंने तलब करते हुए निर्देशित किया है कि जो कर्मी इन निर्देशों का पालन नहीं करता मिले, उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित करके उसकी आख्या उपलब्ध करायें।


उक्त के साथ ही यह भी आदेशित किया जाता है कि समस्त एमओआईसी अपने आवंटित क्षेत्र में ही निवास करें। जिनका निवास नहीं बना हुआ है, वे किराये पर निवास लेंगे तथा नियमानुसार एचआरए प्राप्त करेंगे।