द पूर्वांचल फाइल्स फेम के एक्टर हेरंब त्रिपाठी पहुंचे वाराणसी, विश्वनाथ कॉरिडोर सहित व्यंजन की जमकर की तारीफ...

एक्टर हेरंब त्रिपाठी वाराणसी में है. गुरुबाग स्थित एक होटल में एक्टर हेमंत त्रिपाठी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने वाराणसी के संस्कृति और खानपान की जमकर तारीफ की.

द पूर्वांचल फाइल्स फेम के एक्टर हेरंब त्रिपाठी पहुंचे वाराणसी, विश्वनाथ कॉरिडोर सहित व्यंजन की जमकर की तारीफ...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपराध, भ्रष्टाचार और राजनीति के साये पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म ‘द पूर्वांचल फाइल्स’ फेम के एक्टर हेरंब त्रिपाठी वाराणसी में है. गुरुबाग स्थित एक होटल में एक्टर हेमंत त्रिपाठी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने वाराणसी के संस्कृति और खानपान की जमकर तारीफ की.

पूरा काशी शिवमय है

एक्टर हेरंब त्रिपाठी ने कहा कि काशी तो बाबा के त्रिशूल पर टिकी है. यहां तो हर आदमी शिवमय है. उन्होंने राहुल जायसवाल के होटल की तारीफ करते हुए कहा कि हम पूरे देश में भ्रमण करते है, मगर जो काशी में व्यंजन मिल जाते है उसके लिए पूरी दुनिया तरशती है. हेरंब त्रिपाठी ने रामनगर की लस्सी, लंका की मलइयों और गोदौलिया की ठंडई सहित चाय और टोस्ट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब से मैं बनारस आया हूं, तबसे मैं बनारस की गलियों में घूम रहा हूं, जो सुकून यहां की गलियों में है, उसके लिए करोड़ों खर्च करने पर भी नहीं मिलता. उन्होंने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि मैं पहली बार काशी आने वाले पर्यटकों से कहूंगा कि यदि काशी के मिट्टी का सुगंध लेना हो तो आप गलियों में पैदल घूमें जो आनंद यहां मिलेगा वह कहीं नहीं मिल सकता.

बाबा दरबार और गंगा आरती का पूछना ही क्या?

बाबा दरबार और गंगा आरती की बातें करते हुए हेरंब ने बाबा दरबार की भव्यता की तारीफ की. कहा कि अब तो दरबार देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है. दरबार से मां गंगा का दर्शन करना तो अद्भुत है. आज पूरे देश में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तारीफ है, दर्शन करके मैं स्वयं धन्य हो गया हूं. पत्रकारवार्ता के दौरान अनूप जायसवाल, राहुल जायसवाल, संजीव खेमका, वंश जायसवाल मौजूद रहे.