जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, मेजर समेत 4 जवान घायल, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जिले के त्रेहगाम सेक्टर में शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है, आतंकी हमले को लेकर सेना के अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि मुठभेड़ में एक मेजर समेत चार जवान घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं एक पाकिस्तानी आतंकी के मारे जाने की खबर है.

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, मेजर समेत 4 जवान घायल, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जिले के त्रेहगाम सेक्टर में शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है, आतंकी हमले को लेकर सेना के अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि मुठभेड़ में एक मेजर समेत चार जवान घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं एक पाकिस्तानी आतंकी के मारे जाने की खबर है.

पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन्होंने उनपर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू की.

न्यूज एजेंसी ANI ने रक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया कि हमले में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के शामिल होने का शक है. हमले में BAT टीम में उनके एसएसजी कमांडो और पाकिस्तानी सेना के सैनिक आतंकवादी संगठनों के साथ हो सकते हैं.