वाराणसी में बिजली कटौती त्रस्त जनता ने घेरा एक्सईएन कार्यालय: क्षेत्रीय पार्षद ने अधिकारियों के समक्ष रखी समस्या, मिला आश्वासन
भेलूपुर के सरायनंदन क्षेत्र रोज हो रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद मदन मोहन तिवारी के साथ नरिया स्थित पॉवर हाउस का शनिवार को घेराव किया. व्यवस्था नहीं सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के सरायनंदन क्षेत्र रोज हो रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद मदन मोहन तिवारी के साथ नरिया स्थित पॉवर हाउस का शनिवार को घेराव किया. व्यवस्था नहीं सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी दी. सराय नंदन के पार्षद मदन मोहन ने कहा कि भीषण गर्मी के बीच रोज रात में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जिससे जनता परेशान हो गई है. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पॉवर हाउस का घेराव किया. उन्होंने एसडीओ व एक्सईएन से मिलकर जनता की समस्या रखी.
तार जर्जर होने से आ रही समस्या
क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि, क्षेत्र में जर्जर तारों की वजह से लोकल फ़ॉल्ट आ रहे. बिजली अधिकारियों ने आश्वासन दिया की क्षेत्र में निरीक्षण कर जल्द से तारों को दुरुस्त कराया जाएगा.15 दिन के अंदर दिक़्क़तों को ख़त्म करने का आश्वासन मिला है.
जल्द पूरा हो जाएगा कार्य: अधिशासी अभियंता
वहीं इस संबंध में अधिशासी अभियंता प्रकाश पांडेय ने बताया कि, लोगों की समस्याओं को सुना गया है. क्षेत्र के तार कॉफ़ी जर्जर है। क्षेत्र में आईपीडीएस योजना के तहत कार्य प्रस्तावित है. कार्य शनिवार से शुरू भी हो गया है. एक महीने के अंदर ज्यादा से ज्यादा कार्य करा लिया जाएगा। जिससे की छोटे-छोटे फॉल्ट की वजह से सप्लाई डिस्टर्ब न हो.