नशे का समान बेचने वाले मेडिकल स्टोरों को करें चिन्हित: डीएम

नशे का समान बेचने वाले मेडिकल स्टोरों को करें चिन्हित: डीएम

वाराणसी,भदैनी मिरर। डीएम कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को आदेश दिया है कि जिन भी मेडिकल की दुकानों पर नशे से सम्बंधित चीजों की बिक्री मिली तो उनका लाइसेंस जब्त किया जाएगा।

ऐसी शिकायत की गई थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में दवा की कुछ दुकानों पर सिगरेट, गुटखा आदि की बिक्री की जाती है। डीएम ने ड्रग विभाग को जांच करने को कहा है। कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार बच्चों में नशाखोरी की बढ़ती लत को छुड़ाने और उन्हें नशामुक्ति दिलाने सम्बंधी आवश्यक कदम उठाने पर अधिकारियों के साथ मंथन किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि अभियान में शिक्षा, पुलिस तथा ड्रग कंट्रोल अथारिटी की मुख्य भूमिका होगी। स्कूल परिसरों की 100 मीटर परिधि में तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट व अन्य नशे की चीजों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित करने के सम्बंध कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया।