महाशिवरात्रि: भक्तों संग रात्रि जागरण करेंगे बाबा विश्वनाथ, चारो पहर की आरती में निभाई जायेगी विवाह की रस्में...
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ दरबार में महाशिवरात्रि पर्व की परंपराएं भी अनोखे अंदाज में मनायी जाएंगी। इस दौरान श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर बाबा की चार पहर आरती होगी।
वाराणसी, भदैनी मिरर। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ दरबार में महाशिवरात्रि पर्व की परंपराएं भी अनोखे अंदाज में मनायी जाएंगी। इस दौरान श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर बाबा की चार पहर आरती होगी। मंदिर के पट 08 की भोर खुलेंगे तो 09 की रात शयन आरती के बाद बंद होंगे। बीच-बीच में आरती के दौरान श्रद्धालु बाबा का झांकी दर्शन करते रहेंगे। वहीं आस्था का रेला रात से ही लगेगा और गंगा तट से बाबा दरबार तक पूरा क्षेत्र हर हर महादेव और हर हर बम बम का जयघोष करता रहेगा।
आरती का समय
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि 8 मार्च को भोर मंगला आरती 2.15 बजे शुरू होगी और 3.30 बजे से दर्शन के लिए पट खुल जाएंगे। मध्याह्न भोग आरती दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक चलेगी। इसके अलावा खास होगी रात में चार पहर की आरती। पहले पहर की आरती रात्रि 10.50 से शुरू होकर रात 12.30 बजे तक चलेगी। दूसरे पहर की आरती 18-19 फरवरी की मध्य रात्रि 1.20 बजे शुरू होकर 2.30 बजे तक चलेगी। तीसरे पहर की आरती 19 फरवरी की भोर 2.55 से 4.25 बजे तक होगी तो चौथे पहर की आरती 19 की सुबह 4.55 से शुरू होगी और 6.15 समाप्त होगी।