श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर नेमी भक्तों का विरोध प्रदर्शन, लगाया दर्शन करने से रोकने का आरोप, मंदिर प्रशासन ने दी यह सफाई....

काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के बाहर भक्तों ने विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, नेमी भक्त मंदिर प्रशासन की दर्शन व्यवस्था को लेकर बनाए नियमों से काफी गुस्से में है. उनका आरोप है कि उनको दर्शन करने से रोका जा रहा है. इसके विरोध में उन्होंने मंदिर प्रशासन को लेकर जमकर नारे बाज़ी की.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर नेमी भक्तों का विरोध प्रदर्शन, लगाया दर्शन करने से रोकने का आरोप, मंदिर प्रशासन ने दी यह सफाई....

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के बाहर भक्तों ने विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, नेमी भक्त मंदिर प्रशासन की दर्शन व्यवस्था को लेकर बनाए नियमों से काफी गुस्से में है. उनका आरोप है कि उनको दर्शन करने से रोका जा रहा है. इसके विरोध में उन्होंने मंदिर प्रशासन को लेकर जमकर नारे बाज़ी की.

हालांकि, इस मामले में मंदिर प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि, स्थानीय दर्शनार्थियो के लिए एक विशेष समय  प्रातः 4 से 5 व सायं 4.00 से 5.00 बजे तक मंदिर प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग से ही प्रवेश दिये जाने की व्यवस्था है और स्थानीय दर्शनार्थी द्वार गेटनंबर 4 के बगल से 4B एंट्री पॉइंट से ही मंदिर में  प्रवेश करना होगा. इसके अलावा अगर किसी को दर्शन करना हो तो वो नार्मल लाइन से लग कर दर्शन कर सकता है.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी बृजभूषण मिश्रा ने नेमी भक्तों से अनुरोध किया कि बाहरी दर्शनार्थियों को किसी भी तरह के समस्या ना हो, इस बात का भी ध्यान रखा जाए.