'आस' बना PM का संसदीय कार्यालय, पहले दिन अस्पताल में भर्ती और रेमडेसीवीर इंजेक्शन के लिए पहुंचा सैकड़ो फोन...
वाराणसी,भदैनी मिरर। बेकाबू हो चले कोरोना संक्रमण के चलते शहर के अस्पतालों में बेड और आक्सीजन के संकट से जूझ रहे संक्रमितों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय में सोमवार से खुला 'कंट्रोल रूम फाॅर कोविड' नयी आस का केन्द्र बन गया है। कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के कन्ट्रोल रूम खुलने के पहले ही दिन 300 से अधिक पीड़ितों के फोन मदद के लिए आये। अधिवक्ता अशोक दूबे महानगर उपाध्यक्ष ने बताया कि 60 फीसद लोगों को मदद पहुंचा दी गई है, ज्यादातर फोन पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराने, अस्पतालों में बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन दिलाने को लेकर रहे। भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने बताया कि फोन करने वाले पीड़ितों या उनके परिजनों से नाम, पता, मोबाइल नम्बर पूछ कर कोविड अस्पतालों में इलाज के लिए हिदायत देकर कहा गया। कन्ट्रोल रूम के लैंडलाइन नंबर 0542-2314000 और मोबाइल नंबर 9415914000 पर फोन कर कोरोना संक्रमित मरीज या उनके परिजन 24 घंटे में कभी भी आवश्यकतानुसार मदद ले सकते हैं। कन्ट्रोल रूम में 24 घंटे कार्य के लिए कार्यकर्ताओं की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि यहां एक दो दिन में व्यवस्था बेहतरीन कर दी जाएगी। हम जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में है । शिकायत और सुझाव दोनों साझा करते जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर निगम के लोग भी यहाँ बैठे है। ऑक्जिसन की पूरी व्यवस्था दुरुस्त करवाई जाए इसके लिए प्रयास कर रहे है। कन्ट्रोल रूम में कोरोना संक्रमित या उनके परिजन अस्पताल में भर्ती,आक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाई आदि के साथ ही कंट्रोल रूम में मौजूद डॉक्टरों से परामर्श भी ले सकेंगे। सभी जानकारी, सलाह व सहायता टेलीफोन के माध्यम से ही दी जाएगी।
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भयावह रूप ले लिये कोरोना संक्रमण को लेकर बीते रविवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों,चिकित्सकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया था। प्रधानमंत्री ने बैठक में हालात की जानकारी लेने के बाद कहा था कि वाराणसी के प्रतिनिधि के रूप में वह आम जनता से भी निरंतर फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग और टेस्ट रिपोर्ट को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के साथ त्वरित इलाज कराने के लिए निर्देश दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह वाराणसी प्रशासन ने तेजी के साथ काशी कोविड रिस्पांस सेंटर स्थापित किया है, वैसी ही तेजी हर कार्य में लानी चाहिए। प्रधानमंत्री से मिले निर्देश के बाद भाजपा के पदाधिकारी भी एक्शन में आये और संसदीय कार्यालय में 'कंट्रोल रूम फाॅर कोविड खोल दिया।