एसएसपी हुए सख्त, सुबह इंस्पेक्टर तो शाम दो दरोगा हुए लाइन हाजिर...
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रमोद कुमार पाण्डेय को प्रशासनिक आधार पर एसएसपी ने तत्कालिक प्रभाव से पुलिस लाइन वाराणसी स्थानान्तरित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक तब से सुर्खियों में आये है जब क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर शुभम केसरी की मिर्जापुर के अहरौरा में अधजला शव मिला। परिजनों ने यह आरोप लगाया था कि इंस्पेक्टर ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। एसएसपी ने लापरवाही पर सप्तसागर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया था।
वाराणसी, भदैनी मिरर। एसएसपी वाराणसी अमित पाठक इन दिनों एक्शन में है। विभागीय लापरवाही की शिकायत पर चल रहे एसएसपी के हंटर से थानों में हड़कम्प मचा हुआ है। थानेदार किसी भी हाल में कोई कमी नहीं करना चाहते। एक तरह नए दरोगाओं को एसएसपी चौकियों पर नियुक्त कर रहे है तो दूसरी ओर शिकायत मिलने पर उन्हें पुलिस लाइन भी भेज रहे है। शनिवार की सुबह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर किए गए तो शाम होते-होते दो चौकी प्रभारी को भी एसएसपी ने लाइन भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रमोद कुमार पाण्डेय को प्रशासनिक आधार पर एसएसपी ने तत्कालिक प्रभाव से पुलिस लाइन वाराणसी स्थानान्तरित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक तब से सुर्खियों में आये है जब क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर शुभम केसरी की मिर्जापुर के अहरौरा में अधजला शव मिला। परिजनों ने यह आरोप लगाया था कि इंस्पेक्टर ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। एसएसपी ने लापरवाही पर सप्तसागर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया था।
वही शाम होते-होते थाना चौक के चौकी प्रभारी पियरी घनश्याम मिश्र और थाना चौक के ही ओम नारायण शुक्ला को भी पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।