शांतिपूर्वक संपन्न हो त्यौहार: पुलिस कमिश्नर का निर्देश सार्वजनिक स्थानों पर न हो कुर्बानी, कोविड़ नियमों का हो पालन, जाने क्या दिए निर्देश...

शांतिपूर्वक संपन्न हो त्यौहार: पुलिस कमिश्नर का निर्देश सार्वजनिक स्थानों पर न हो कुर्बानी, कोविड़ नियमों का हो पालन, जाने क्या दिए निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए. सतीश गणेश ने आगामी बकरीद त्यौहार को लेकर मंगलवार को पुलिस विभाग, इंटेलिजेंस, ट्रैफिक संग अन्य विभागों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अहम बैठक की। सीपी ने एसीपी स्तर के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने सर्किल के सभी बीट प्रभारी तक बैठक कर यह तय कर लें कि बकरीद त्यौहार पर शासन के आदेश का हर हाल में पालन हो और कोविड़ प्रोटोकॉल का उल्लंघन न होने पाए। 


सार्वजनिक स्थान पर न हो कुर्बानी


कमिश्नरेट के सभी एसीपी के अलावा खुफिया विभाग को निर्देशित करते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शासन के आदेश के पालन में सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न होने पाएं। इसके लिए चिन्हित स्थलों व निजी परिसरों का ही उपयोग हो। क्षेत्र के संभ्रात व्यक्तियों के लगातार संपर्क में रहे, हर छोटी-बड़ी सूचना पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि गोवंश व ऊंट आदि प्रतिबंधित पशु की कर्बानी न होने पाए।


इकट्ठा होकर नमाज अदा न करें


पुलिस कमिश्नर ने भदैनी मिरर से कहा कि संक्रमण काल में सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में त्यौहारों का उल्लास तभी सार्थक होगा जब हमारे अपने स्वस्थ और साथ होंगे, इसलिए भारी संख्या में इकट्ठा होकर नमाज अदा न करें। त्यौहारों पर मास्क का उपयोग करते हुए कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करें। सीपी ने अधिकारियों को भी लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। 


स्वच्छता पर हो विशेष जोर


सीपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता पर विशेष जोर होना चाहिए। संक्रमण गंदगी से ज्यादा फैलता है। जनता का दायित्व है कि वह, उनका परिवार और समाज सभी सुरक्षित रहे इसलिए वह गंदगी को खुले न फेकें। सीपी ने चौकी प्रभारियों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा कि सडकों पर गंदगी न फैलने पाए, इसके लिए नगर-निगम के संपर्क में रहे।