CM योगी पहुंचे वाराणसी, समीक्षा बैठक कर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन के तैयारियों की करेंगे समीक्षा...
CM Yogi reached Varanasi will review the preparations for the inauguration of Kashi Vishwanath Corridor by holding a review meetingCM योगी पहुंचे वाराणसी, समीक्षा बैठक कर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन के तैयारियों की करेंगे समीक्षा...
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और काशी कॉरिडोर के उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण करने सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी पहुंच गए। वह सबसे पहले गोरखपुर से सीधे बनारस रेल कारखाना (BLW) पहुंचे और बरेका में प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक कर तैयारियों को परखें। बीएलडब्ल्यू में ही सभी विभागों को कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के साथ ही उनके नोडल अधिकारियों से भी उनकी तैयारी जानी जाएगी। बीएलडब्ल्यू में ही पीएम रात्रि विश्राम करेंगे। इसके पहले सीएम हेलीकॉप्टर से चौबेपुर के उमरहां पहुंचे। यहां स्वर्वेद महामंदिर धाम का स्थलीय निरीक्षण किया।
इसके बाद सीएम हेलीकाप्टर से चंदौली के रामगढ़ रवाना हो जाएंगे। चंदौली के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सहित जनसभा को संबोधित करेंगे।