लक्ष्य संस्था आज से मनाएगी गंगा सफाई जागरूकता पखवाडा, जलाशयों को साफ करने के लिए दिलाएगी प्रतिज्ञा...

Lakshya Sanstha will celebrate Ganga Cleanliness Awareness Fortnight from today लक्ष्य संस्था आज से मनाएगी गंगा सफाई जागरूकता पखवाडा, जलाशयों को साफ करने के लिए दिलाएगी प्रतिज्ञा...

लक्ष्य संस्था आज से मनाएगी गंगा सफाई जागरूकता पखवाडा, जलाशयों को साफ करने के लिए दिलाएगी प्रतिज्ञा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जीआईजेड इण्डिया ने पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार तथा पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से पूरे प्रदेश में अपने मरीन लिटरीं कार्यक्रम के तहत काशी में गंगा स्वच्छता के लिए जागरूकता फैलाने व प्लास्टिक के कचरे को गंगा व अन्य जलाशयों में न जाने देने की जिम्मेदारी लक्ष्य संस्था ए सोसाइटी फार सोशल एण्ड ईनवायरमेटल डवलपमेंट को दी है । 

आज यानी कि 5 दिसम्बर से गंगा सफाई जागरूकता पखवाडा मनाने जा रहीं हैं। पखवाडे के अन्तर्गत लक्ष्य संस्था विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे कि गंगा घाटों की सफाई, लोगों को हस्ताक्षर एवं सेल्फी बूथ के माध्यम से प्रतिज्ञा दिलवाना, सफाई के लिए जागरूकता पदयात्रा, लोगों को प्लास्टिक के कचरे को पुनः उपयोग एवं पुनरावृत्ति की जानकारी देना, स्कूल के बच्चों को पेन्टिंग प्रतियोगिता तथा जागरूकता दौड़ इत्यादि का आयोजन करके लोगों को गंगा तथा अन्य जलाशयों को साफ़ रखने के लिए जागरूक करेंगे। 

इस पखवाडे के अन्त में एक अनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जाएंगा जिसके माध्यम से लक्ष्य वाराणसी के लोगों तक देश के प्रख्यात पर्यावरण के विद्वानों के द्वारा गंगा मइया तथा अन्य जलाशयों को कैसे साफ़ सुथरा रखा जाए इसके बारे में जानकारी पहुँचाएगी।