PM के स्वागत को शहर तैयार: दुल्हन की तरह सजी काशी, जल-थल और नभ दिनों स्तर पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम...

City ready to welcome PM. Kashi dressed like a bride, Complete arrangements for security at the water-land and sky-day level. घाट किनारे ड्रोन से निगरानी की जायेगी, सुरक्षा के इतने मुकम्मल इंतजाम किये गए है की एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता।

PM के स्वागत को शहर तैयार: दुल्हन की तरह सजी काशी, जल-थल और नभ दिनों स्तर पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंच रहे है। उनके स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्थलीय निरीक्षण करके कमियों को दूर करने का निर्देश दिया, जिसके बाद सर्द रात में भी अधिकारियों के माथे पर पसीना आ गया। पूरी रात अधिकारी खुद खड़े होकर कमियों को दूर करवाते रहे।  गंगा घाट, सड़क-चौराहे, बनारस की गलियां पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही 12 राज्यों के आ रहे मुख्यमंत्रियों के स्वागत के लिए तैयार हो गई हैं। पूरे शहर में रात भर सफाई चलती रही, वही जिन रास्तों से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को गुजरना है उन सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया गया है। शहर  रोशनी में नहा गया है तो घाटों पर रंगोली बनाई गई है। मैदागिन, गोदौलिया सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में डिवाइडरों और किनारे पर लगे हेरिटेज पोलों की खराब लाइटों को बदलने के साथ उन पर लाल, सफेद और हरे रंग की एलईडी झालरों से सजावट कर दी गई है। कैंट रेलवे स्टेशन, मंडुवाडीह, रोडवेज बस स्टैंड, बीएलडब्ल्यू को खास तौर पर सजाया गया है। इसके अलावा लोगों ने स्वयं से अपने घरों पर सजावट की है। इसके अलावा ओवर ब्रिजों को भी चमकाया गया है। इन पर नए तरीके से रंगरोगन किया गया है। कुल मिलाकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। 

परिंदा पर भी नहीं मार पायेगा 

पीएम आगमन को लेकर वाराणसी ग्रामीण और कमिश्नरेट पुलिस ने अपने-अपने स्तर पर फ़ोर्स को ब्रीफ करके तैनात किया है।  लालबहादुर एयरपोर्ट से लेकर पूरे शहर में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। पीएम की सुरक्षा को लेकर जल-थल-नभ तीनो स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने पूरे शहर में अपना जाल फैला दिया है, उसके आलावा खुफिया एजेंसी को भी अलर्ट पर रखा गया है। पीएम की सुरक्षा 22 आईपीएस के कंधे पर दी गई है , इसके अलावा लगभग 11 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जब प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार होकर मंदिर तक आएंगे अथवा मुख्यमंत्रियों संग गंगा में नवकाविहार करेंगे उस दौरान गंगा में किसी भी प्रकार की अन्य नावें नहीं चलेंगी। उस दौरान गंगा में ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। पीएम के क्रूज के साथ एनडीआरएफ, और जल पुलिस के आलावा गोताखोरों को भी लगाया गया है।  गंगा में जब पीएम रहेंगे उस दौरान रामनगर की ओर से भी सुरक्षा के पुरे इंतजाम किये गए है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की घाट किनारे ड्रोन से निगरानी भी की जायेगी। कहा की सुरक्षा के  इतने मुकम्मल इंतजाम किये गए है की एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कमिश्नरेट में 25 एडिशनल एसपी, 60 डिप्टी एसपी, छह कंपनी पीएसी, चार कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, 400 एसआई, इंस्पेक्टर और 2500 पुलिसकर्मी, तीन बटालियन एनडीआरएफ भी मुस्तैद रहेगी। एयरपोर्ट से लेकर चौबेपुर कार्यक्रम स्थल तक पांच आईपीएस, नौ डीएसपी, छह कंपनी पीएसी, 500 दरोगा और इंस्पेक्टर, दो टीआई, 150 महिला निरीक्षक, उप निरीक्षक व  कई पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावा एसपीजी सहित केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी।  इसके अलावा लगभग 11 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।