वाराणसी : भारत माता मंदिर तोड़ने पर विपक्षी दलों का योगी सरकार पर हमला, कहा- ‘क्योटो’ इतिहास की धरोहर को...
रोहनिया क्षेत्र में स्थित 55 साल पुराने महात्मा गांधी चबूतरा, भारत माता मंदिर को तोड़े जाने पर विरोधी दल प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर है
वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया क्षेत्र में स्थित 55 साल पुराने महात्मा गांधी चबूतरा, भारत माता मंदिर को तोड़े जाने पर विरोधी दल प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर है. इसे लेकर लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा हैं.
जानें किसने क्या कहा....
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा-"काशी के प्रतीक चिन्हों को विकास के नाम पर तोड़कर भाजपा सरकार क्या वाराणसी की विरासत को ही खंडित कर देना चाहती है. अब रोहनिया में 55 साल पहले 1968 में बने गांधी चबूतरा व भारत माता मंदिर को चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ दिया गया है. अगर ‘क्योटो’ इतिहास की धरोहर को धूल में मिलाकर बनना है तो परंपरा प्रेमी काशीवासियों के बीच इसके लिए एक सार्वजनिक जनमत करा लेना चाहिए'.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, काशी के रोहनिया में 55 साल पुराना गांधी चबूतरा और भारत माता का मंदिर तोड़ दिया गया. इससे पहले महात्मा गांधी के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए स्थापित सर्व सेवा संघ व गांधी विद्या संस्थान पर बुलडोजर चलाकर परिसर पर जबरन कब्जा कर लिया गया था. इसकी स्थापना डॉ राजेंद्र प्रसाद जी, आचार्य विनोबा भावे जी और जयप्रकाश नारायण ने करवाई थी.
उन्होंने आगे लिखा, काशी के ऐतिहासिक प्रतीक चिन्हों, प्राचीन मंदिरों और सांस्कृतिक विरासत को नष्ट करके भाजपा सरकार विकास के नाम पर काशी की पहचान मिटा रही है. क्या भाजपा के ढहते-टपकते कथित विकास की कीमत काशी को अपनी पहचान गंवाकर चुकानी होगी?
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक्स पर लिखा वाराणसी के रोहनिया में 55 साल पहले 1968 में बने गांधी चबूतरा व भारत माता मंदिर को पीडब्ल्यूडी ने रोड चौड़ा करने के नाम पर तोड़ दिया. सड़क चौड़ीकरण और कथित विकास के नाम पर वाराणसी के प्रतीक चिन्हों को लगातार नष्ट किया जा रहा है. वाराणसी की धरोहरों से खिलवाड़ कब तक किया जाता रहेगा? काशीवासियों के साथ प्रवासी जी का मजाक अब बंद होना चाहिए.